हरियाणा में ग्रुप C भर्ती परीक्षा के लिए दूसरे चरण का शेड्यूल जारी, यहां देखें पूरी डिटेल

चंडीगढ़ | हरियाणा में सरकारी नौकरी (Govt Job) की बाट जोह रहे युवाओं के लिए एक अच्छी खबर है. बता दें कि हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (HSSC) ने ग्रुप C की भर्ती परीक्षा के दूसरे चरण का शेड्यूल जारी कर दिया है. इससे पहले कमीशन विभिन्न कैटेगरी की परीक्षा आयोजित करवा चुका है.

Exam Hall Center

14 जनवरी को 11 कैटेगरी की परीक्षा

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने ग्रुप C की भर्ती को लेकर होने वाली दूसरे चरण की परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है. HSSC ने परीक्षा के लिए 14 जनवरी का दिन निर्धारित किया है. इस दिन सुबह और शाम की शिफ्ट में 11 कैटेगरी की परीक्षा का आयोजन होगा.

14 जनवरी को सुबह के सत्र में होने वाली परीक्षा का समय सुबह 10:15 बजे से शुरू होकर दोपहर 12 बजे तक रहेगा. वहीं, इसी दिन शाम की शिफ्ट में होने वाली परीक्षा का समय दोपहर 03:15 बजे से शाम 5 बजे तक रहेगा. आयोग ने परीक्षार्थियों से आग्रह किया है कि वे एडमिट कार्ड में दी गई जानकारी के हिसाब से उचित समय पर परीक्षा सेंटर पर पहुंचे ताकि किसी तरह की परेशानी न हो.

ये रहेगा शेड्यूल

14 जनवरी को सुबह की शिफ्ट में ग्रुप नंबर 11, 12, 13, 19, 28, 35, 46, 51 की परीक्षा का आयोजन होगा. वहीं, शाम की शिफ्ट में ग्रुप नंबर 24, 52 और 55 की परीक्षा आयोजित होगी. इन परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड जल्द ही जारी किए जाएंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!