हरियाणा के रेवाड़ी में कब तक तैयार होगा एम्स, CM खट्टर ने विधानसभा में दी ताज़ा अपडेट

चंडीगढ़ | हरियाणा विधानसभा के तीन दिवसीय शीतकालीन सत्र की शुरुआत हो गई है. सीएम मनोहर लाल और विपक्ष के नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री भुपेंद्र हुड्डा ने शोक प्रस्ताव पढ़कर सत्र की शुरुआत की. इसके बाद, प्रश्नकाल से सेशन की शुरुआत हुई है. इस दौरान पक्ष- विपक्ष में कई मुद्दों को लेकर जोरदार बहस देखने को मिल रही है. रेवाड़ी में प्रस्तावित एम्स को लेकर भी दोनों दलों के बीच जमकर बहस हुई है.

aiims

मुख्यमंत्री ने दिया ये जवाब

विधानसभा के शीतकालीन सत्र में रेवाड़ी में प्रस्तावित एम्स को लेकर सरकार से सवाल पूछा गया. जिसपर जमकर हंगामा हुआ. हालांकि, स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज और सीएम मनोहर ने इसका जवाब देते हुए कहा कि इसका काम चल रहा है. मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से रेवाड़ी में जल्द ही एम्स स्थापित किया जाएगा.

मुख्यमंत्री ने बताया कि केंद्र सरकार के साथ समन्वय स्थापित कर एम्स निर्माण के कार्य को आगे बढ़ाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि एम्स के लिए चिह्नित की गई जमीन वन विभाग की थी और बाद में COVID- 19 की वजह से प्रोजेक्ट में प्रकिया कुछ लंबी हुई है. अभी सरकार ने जमीन खरीद कर केंद्र सरकार को हैंडओवर कर दी गई है और जल्द ही टेंडर प्रक्रिया शुरू कर निर्माण कार्य की शुरुआत की जाएगी.

अनिल विज ने बताया कि रेवाड़ी में प्रस्तावित एम्स के निर्माण के लिए 203 एकड़ 3 कनाल 5 मरला भूमि 40 लाख प्रति एकड़ की दर से खरीदी गई है. जल्द ही, इस पर काम शुरू होगा. विज की इस जानकारी पर चुटकी लेते हुए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि मंत्री जी ने बहुत दिन से काम छोड़ रखा था. वह सही से पढ़कर नहीं आए हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!