हरियाणा के फल व सब्जी विक्रेताओं को प्रदेश सरकार ने दिया बड़ा तोहफा, अब मार्केट फीस होगी माफ

चंडीगढ़ | हरियाणा सरकार ने फल व सब्जी विक्रेताओं को बड़ी राहत दी है. कृषि मंत्री जय प्रकाश दलाल ने कहा कि राज्य की मंडियों में अब फल व सब्जी विक्रेताओं को मार्केट फीस नहीं देनी पड़ेगी. प्रदेश सरकार ने फल व सब्जी विक्रेताओं की मार्केट फीस में 1% तथा 1% एचआरडीएफ को माफ कर दिया है. कृषि मंत्री ने यह भी बताया कि इससे प्रदेश के व्यापारियों को एक वर्ष में कुल 30 करोड़ का लाभ होगा.

sabji

हरियाणा के कृषि मंत्री जय प्रकाश दलाल ने कहा कि प्रदेश सरकार व्यापारी वर्ग के साथ है और व्यापारियों के हितों के लिए लगातार कल्याणकारी नीतियां लागू कर रही है. जिसके चलते अब हरियाणा में फल व सब्जी विक्रेताओं को मार्केट फीस नहीं देनी पड़ेगी. बता दें कि विक्रेताओं द्वारा काफी समय से मार्केट फीस माफ करने की मांग की जा रही थी. जिस पर ध्यान देते हुए सरकार ने इसको माफ कर दिया है. प्रदेश के व्यापारियों ने राज्य सरकार का आभार जताया है और कहा कि वे सरकार के खजाने का नुकसान नहीं होने देंगे तथा किसी न किसी रूप में सहयोग अवश्य करेंगे.

हरियाणा के कृषि मंत्री ने मंडी में सफाई व्यवस्था का भी जायजा लिया. बता दें कि जय प्रकाश दलाल मार्केट फीस माफ करने की घोषणा करने सब्जी मंडी गए थे. वहां पर उन्होंने मंडी परिसर में सफाई व्यवस्था का जायजा लिया और मंडी परिसर में पानी निकासी में नियमित रूप से सफाई करने के अधिकारियों को निर्देश भी दिए हैं. इसके साथ ही मंडी में सीवरेज की व्यवस्था करने के लिए योजना तैयार करने के लिए भी अधिकारियों को आदेश दिए हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!