हरियाणा के इन आठ जिलों में आज झमाझम बरसेंगे बादल, यहां पढे मौसम विभाग का ताजा अपडेट

चंडीगढ़ | भीषण गर्मी का दौर अब कम पड़ता नजर आ रहा है क्योंकि हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़, हिमाचल समेत कई राज्यों में मानसून से पहले की बरसात देखने को मिल रही है. तापमान में भी कमी देखने को मिल रही है. इसी बीच मौसम विभाग द्वारा ताजा अपडेट जारी किया गया है.

barish

इन जिलों में आज होगी बारिश

विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार आज 26 जून को प्रदेश के आठ जिलों गुरुग्राम, महेंद्रगढ़, चरखी दादरी, भिवानी, रेवाड़ी, झज्जर, रोहतक, हिसार में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. बता दे कि ज्यादातर जिलों में आसमान में बादल देखने को मिल रहे हैं. आज सुबह प्रदेश के जींद, सफीदों, जुलाना, बरवाला, हांसी, नारनौंद, भिवानी, मुंढाल, बवानीखेड़ा, तोशम, राजौंद, महम, लाखनमाजरा, कलानौर, कोसली, चरखी दादरी और झज्जर में कुछ स्थानों पर बारिश देखने को मिली. इस कारण मौसम भी काफी सुहावना नजर आया. लोगों ने भी राहत की सांस ली.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में ऐसी पंचायतों और पुलिसकर्मियों को किया जाएगा पुरस्कृत, सरकार का बड़ा ऐलान

आने वाले दिनों में ऐसा रहेगा मौसम का मिजाज

बारिश और हवाओं के कारण प्रदेश का औसत तापमान 1.4 डिग्री तक कम हो गया. विभाग द्वारा जारी अलर्ट के अनुसार प्रदेश में आज बारिश की संभावना बताइ गई है. इसके बाद 27 जून को दोबारा से बरसात देखने को मिलेगी. 28 और 29 जून को बरसात के बाद 30 जून से मानसून प्रदेश में दाखिल हो जाएगा. वहीं दूसरी तरफ चंडीगढ़ में भी 27 जून से 29 जून के बीच तेज हवा चलने और गरज के साथ बारिश का अनुमान बताया गया है. वही चंडीगढ़ में कुछ खास बदलाव देखने को नहीं मिला. यहां अभी भी तापमान 40 डिग्री के आसपास बना हुआ है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit