हरियाणा की इलेक्ट्रिक बसों में मिलेगी NCMC कार्ड की फैसिलिटी, खुले पैसों का झंझट होगा खत्म

चंडीगढ़ | हरियाणा की मनोहर सरकार (Manohar Govt) ने शहरों में प्रदुषण कम करने के उद्देश्य से पानीपत से कई शहरों में इलेक्ट्रिक बसों के संचालन को हरी झंडी दिखा दी है. खास बात यह है कि इन बसों में मेट्रो की तर्ज पर विशेष कैटेगरी के लोगों को पास की सुविधा मिलेगी. इससे यात्रा के दौरान खुले पैसों को लेकर होने वाले झंझट से मुक्ति मिलेगी. रोडवेज विभाग द्वारा नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड (NCMC) बनाएं जाएंगे जिन्हें सफर के दौरान दिखाना होगा.

National Common Mobility Card

यदि किसी व्यक्ति को किराए में 50% की छूट दी गई है तो उसका 50 प्रतिशत किराया नकद व बाकी किराए का भुगतान NCMC के माध्यम से होगा. इस कार्ड को रिचार्ज करवाने की सुविधा भी रोड़वेज विभाग द्वारा दी गई है. बता दें कि हरियाणा परिवहन विभाग में ई- टिकटिंग प्रकिया शुरू हो चुकी है और इसी के तहत NCMC कार्ड बनाने की प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी.

बेटिकट यात्रियों पर लगेगी रोक

इस योजना के माध्यम से परिवहन विभाग की बसों में बेटिकट यात्रा करने वाले यात्रियों पर भी अंकुश लगाने में सफलता मिलेगी. सिटी इलेक्ट्रिक बसों में बिना टिकट यात्रा करने वाले लोगों को पकड़ने के लिए स्पेशल फ्लाइंग टीम नियुक्त की जाएगी.

इन कैटेगरी के लोगों को होगा फायदा

NCMC पास सुविधा का लाभ स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रित, कलाकार जिन्हें नेशनल आवार्ड मिला हो, पूर्व सैनिक, वीरता पुरस्कार विजेता (सैनिक, नोसेना व आर्मी) आदि कैटेगरी को सबसे ज्यादा पहुंचेगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!