हरियाणा के साथ इन राज्यों में दो दिनों तक होगी तेज बारिश, IMD ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

चंडीगढ़ । हरियाणा के कई जिलों में ठंड और कोहरे की भारी मार पड़ने वाली है. भारतीय मौसम विभाग ने जानकारी देते हुए कहा है कि उत्तर प्रदेश, चंडीगढ़, हरियाणा, पंजाब, दिल्ली के कई क्षेत्रों में आने वाले 2 दिन तेज बारिश होने की संभावना है. इसीलिए भारतीय मौसम विभाग द्वारा ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

BARISH 2

और भी नीचे गिरेगा तापमान

शनिवार को दिल्ली में न्यूनतम टेंपरेचर 7.4 डिग्री सेल्सियस रहा. इस स्थिति में जारी किए गए अलर्ट के अनुसार टेंपरेचर आने वाले 2 दिनों में और भी नीचे गिर सकता है. IMD के एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया है कि शुक्रवार से नया वेस्टर्न डिस्टरबेंस पश्चिम हिमालय क्षेत्र को प्रभावित करना आरंभ करेगा. इसलिए हरियाणा के कई जिलों में टेंपरेचर में गिरावट होने की आशंका है. उनके अनुसार पश्चिमी हिमालय के ऊपरी पहाड़ी क्षेत्रों में वेस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह से भारी बर्फबारी का अनुमान है. बर्फ से ढके हुए पहाड़ से शुष्क एवं सर्द हवाओं के चलने से सोमवार तक टेंपरेचर 4 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है.

वायु गुणवत्ता में होगा सुधार

दूसरी ओर, IMD के अनुसार शहर की वायु गुणवत्ता में तेज हवाओं के चलने से सुधार आने का अनुमान है. आज सुबह 9:00 बजे दिल्ली में AQI लेवल 304 दर्ज किया गया जबकि बुधवार को 24 घंटे का ऑस्टन AQI लेवल 283 दर्ज किया गया, मंगलवार को 404, सोमवार को 372 और रविवार को 347 AQI लेवल था.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!