हरियाणा के विद्यार्थियों के लिए जरुरी खबर, अब 15 अगस्त से बच्चों को स्कूलों में करना होगा ये काम

चंडीगढ़ | आगामी 15 अगस्त को पूरा देश 77वें स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) का समारोह मनाएगा. इसके लिए स्कूल, कॉलेज व अन्य शिक्षण संस्थानों में तैयारियों का दौर शुरू हो चुका है. अबकी बार स्वतंत्रता दिवस से प्रदेश के स्कूलों में सराहनीय पहल की जाएगी. अब स्कूलों में बच्चे ‘गुड मॉर्निंग’ के बजाय ‘जय हिंद’ बोलकर साथी विद्यार्थियों और अध्यापकों को बधाइयां देंगे.

यह भी पढ़े -  पंजाब से होकर गुजरने वाली हरियाणा रोडवेज की बसों में बढ़ा किराया, अब देने होंगे इतने रूपए

Indepence Day Flag School

विद्यार्थियों में पैदा होगी देशभक्ति की भावना

बता दें कि राज्य सरकार द्वारा स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों में देशभक्ति और राष्ट्रीय गौरव की गहन भावना जगाने के उद्देश्य से ऐसा फैसला लिया गया है. इस विषय में विभाग का कहना है ‘स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने से पहले निर्देशों का पालन किया जाना चाहिए. ‘ शिक्षा विभाग की ओर से कहा गया है कि एक- दूसरे को ‘जय हिंद’ कहकर बधाई देने से ‘विद्यार्थियों में हर दिन राष्ट्रीय एकता की भावना और हमारे देश के समृद्ध इतिहास के प्रति सम्मान की भावना पैदा होगी.’

यह भी पढ़े -  सीबीएलयू भिवानी की छात्राओं के लिए आई जबरदस्त खुशखबरी, अब मिलेगी यह बड़ी सुविधा

आज़ादी के बाद सशस्त्र बलों ने अपनाया ये नारा

गौरतलब है कि देश की आजादी के बाद से ही इस नारे को सशस्त्र बलों ने अभिवादन के रूप में अपनाया. यह उनकी देश के संप्रभुता और सुरक्षा के प्रति निरंतर प्रतिबद्धता को दर्शाता है. इस प्रकार अभिवादन करने से विद्यार्थियों के बीच अनुशासन और एकता जैसे सद्गुणों को बढ़ावा मिलेगा. प्रतिदिन इस नारे का उच्चारण उन्हें भारतीयों के रूप में उनकी पहचान और देश के भविष्य में उनके संभावित योगदान की याद दिलाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!