हरियाणा कांग्रेस के दिग्गज नेता एक रथ पर होंगे सवार, 90 हल्कों से होकर गुजरने वाली रथयात्रा का शेड्यूल जल्द

चंडीगढ़ | हरियाणा में धड़ों में बंटी कांग्रेस पार्टी के नेताओं को एक साथ लाने की कवायद शुरू हो गई है. केंद्रीय हाईकमान के निर्देश पर विधानसभा चुनाव से ठीक पहले एक- दूसरे गुट के पोस्टरों में दिखाई दे चुके सभी दिग्गज नेता एक रथ पर सवार होंगे. इसी महीने के आखिर में हरियाणा कांग्रेस पार्टी (Haryana Congress Party) 2019 की तर्ज पर रथयात्रा शुरू करेगी.

CONGRESS

सभी 90 विधानसभा हल्कों में घूमेगी रथयात्रा

हरियाणा कांग्रेस की रथयात्रा में राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी के साथ- साथ राज्य प्रभारी दीपक बाबरिया, प्रदेशाध्यक्ष उदयभान, पूर्व मुख्यमंत्री भुपेंद्र हुड्डा, कुमारी शैलजा, रणदीप सुरजेवाला, कैप्टन अजय यादव, और चौधरी बीरेंद्र सिंह सवार होंगे. यह रथयात्रा सभी 90 विधानसभा हल्कों का दौरा करेगी और क्षेत्र के हिसाब से इसमें नेताओं को तवज्जो दी जाएगी.

यह भी पढ़े -  बजरंग पूनिया को मिली विदेशी नंबर से जान से मारने की धमकी, व्हाट्सएप पर लिखा- छोड़ दो कांग्रेस

हाईकमान की सख्ती का दिखा असर

कांग्रेस हाईकमान ने गुटबाजी में बंटी हरियाणा कांग्रेस के नेताओ को कड़ी फटकार लगाई है. जिसका असर ये है कि पहले पोस्टरों में एक- दूसरे खेमे के नेताओं की फोटो से परहेज करने वाले नेता अब अन्य नेताओं को भी स्थान दे रहे हैं. कांग्रेस संदेश यात्रा निकाल रहीं कुमारी शैलजा के पोस्टरों पर हुड्डा और उदयभान के फोटो लगने शुरू हो गए हैं.

यह भी पढ़े -  पेरिस ओलम्पिक में डिसक्वालिफाई मामले पर खुलकर बोली विनेश फोगाट, BJP पर जड़े गंभीर आरोप

वहीं, हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से मौजूदा बीजेपी सरकार के खिलाफ ‘हरियाणा मांगे हिसाब’ पदयात्रा में अब पार्टी के केंद्रीय नेताओं के अलावा हुड्डा, उदयभान के साथ अब कुमारी शैलजा, रणदीप सिंह सुरजेवाला व बीरेंद्र सिंह के फोटो भी नजर आ रहे हैं. हाईकमान ने स्पष्ट किया है कि गुटबाजी को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

यह भी पढ़े -  Weather Update: हरियाणा में सुस्त पड़ी मानसून की चाल, इस दिन से फिर होगा एक्टिव; बनेगी बारिश की संभावना

एकजुटता का परिचय देंगे नेता

पिछले दिनों दिल्ली में हरियाणा कांग्रेस की चुनाव रणनीति समिति की बैठक में चुनाव प्रबंधन के साथ विचार- विमर्श कर रथयात्रा पर मुहर लगाई गई थी. हाईकमान ने निर्देश जारी किया है कि सभी नेता इस रथयात्रा का हिस्सा बनेंगे और जनता के बीच एकजुटता का परिचय देंगे. प्रदेशाध्यक्ष उदयभान ने कहा कि सभी 90 विधानसभा हल्कों से होकर गुजरने वाली रथयात्रा का बहुत जल्द शेड्यूल जारी किया जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!