सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस में शामिल आरोपियों के बीच जेल में खूनी झड़प, 2 गैंगस्टर्स की मौत

चंडीगढ़ | पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है. पंजाब के तरनतारन स्थित गोइंदवाल साहिब जेल में बंद उनकी हत्या के आरोपियों के बीच हिंसक झड़प हुई है, जिसमें आरोपी मनदीप सिंह तूफान और मनमोहन मोहना की मौत हो गई है. वहीं, एक अन्य आरोपी केशव भटिंडा गंभीर रूप में घायल हो गया है.

Sidhu Moose Wala

DSP जसपाल सिंह ढिल्लों ने जेल में हुई गैंगवॉर की जानकारी देते हुए बताया कि मूसेवाला मर्डर केस में शामिल इन आरोपियों के बीच जेल में हिंसक झड़प हुई है जिसमें राई निवासी मनदीप सिंह तूफान मारा गया है. वहीं, केशव भटिंडा और मनमोहन मोहना गंभीर रूप से घायल हुए थे जिन्हें इलाज के लिए सिविल अस्पताल, तरनतारन ले जाया गया था जहां मनमोहन मोहना ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया.

जग्गू भगवानपुरिया गैंग के सदस्य थे दोनों मृत गैंगस्टर्स

पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि मारे गए दोनों गैंगस्टर्स मनमोहन मोहना और मनदीप सिंह तूफान जग्गू भगवानपुरिया गैंग के शार्प शूटर थे. तूफान को एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स ने तरनतारन के थाना वैरोवाल स्थित गांव खख से दबोचा था और वह सिद्दू के मर्डर में शामिल था.

मनमोहन मोहना सिद्दू मूसेवाला के गांव मानसा का ही रहने वाला था. पंजाब विधानसभा चुनाव के दौरान उसने सिद्दू मूसेवाला की रेकी की थी और इस मर्डर केस में शामिल 4 शार्प शूटरों को उसने अपने ही घर में पनाह दी थी. वहीं, घायल केशव भटिंडा पर भी शार्प शूटरों की मदद और उन्हें शरण देने का आरोप है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!