हरियाणा के युवा जल्द उडाएंगे विमान, खट्टर सरकार लेकर आ रही ये नई नीति; एक साथ उतर सकेंगे 2 जहाज

चंडीगढ़ | हरियाणा के युवा जल्द विमान उडाएंगे सरकार इसके लिए नई नीति लेकर आ रही है. नई नीति के तहत, युवाओं को आधा खर्चा ही देना होगा. बाकी पैसा सरकार ट्रेनिंग के लिए देगी. सरकार ने इसके लिए विमानन कंपनियों से बातचीत शुरू कर दी है. डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि राज्य स्तर पर इस पर दो दौर की बातचीत हो चुकी है. सरकार का प्रयास है कि प्रदेश से अधिक से अधिक संख्या में पायलटों का प्रशिक्षण लेकर इस क्षेत्र में रोजगार मिले.

FLIGHT AIR INDIA

350 युवा ले रहे प्रशिक्षण

दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हरियाणा सरकार ने पिछले तीन वर्षों के दौरान नागरिक उड्डयन को प्राथमिकता के आधार पर उद्योग के रूप में स्थापित करने का काम किया है. राज्य में करीब 350 युवा निजी और सरकारी एफटीओ में प्रशिक्षण ले रहे हैं. इसमें से लगभग 120 को एफएसटीसी और बाकी को एचआईसीए द्वारा प्रशिक्षित किया जा रहा है. सरकार द्वारा करनाल, पिंजौर और भिवानी, महेंद्रगढ़ बाछोड़ की हवाई पट्टियों का विकास किया जा रहा है.

एक साथ उतर सकेंगे 2 जहाज

डिप्टी सीएम ने कहा कि एफटीओ के लिए हिसार एयरपोर्ट पर 3 हैंगर भी टेंडर में लाए जाएंगे ताकि पायलटों को अतिरिक्त प्रशिक्षण दिया जा सके. उन्होंने बताया कि सरकार की कोशिश है कि हिसार एयरपोर्ट पर एक साल में 20 से 21 लाख यात्री आएं. इसके लिए डिजाइन फाइनल किया जा चुका है. इसके लिए डीपीआर आते ही टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी. फिलहाल, हिसार एयरपोर्ट पर एक साथ दो जहाज उतर सकते हैं

भिवानी एयरपोर्ट का होगा विस्तार

दुष्यंत चौटाला ने बताया कि भिवानी हवाई पट्टी का विस्तार किया जा रहा है. इसमें रनवे को चौड़ा करने, टैक्सी ट्रैक बनाने, पायलट ट्रेनिंग लेने वाले युवाओं के लिए सुविधाएं बढ़ाने, टर्मिनल, फायर स्टेशन आदि की जल्द से जल्द स्थापना करने का काम किया जाएगा. उन्होंने बताया कि यहां अतिरिक्त हैंगर बनाए जाएंगे. इस दौरान उन्होंने भिवानी हवाई पट्टी के विस्तारीकरण कार्य का निरीक्षण किया.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!