हरियाणा में 9 साल की छोरी दृष्टि ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, एक मिनट में लिखें 54 सुंदर और आकर्षक शब्द

चरखी दादरी | कहते हैं प्रतिभा पैसे, रंग- रूप और रूतबे की मोहताज नहीं होती है. यह जन्मजात होती है और हर किसी के नसीब में भी नहीं होती है. कुछ इसी तरह की प्रतिभा का परिचय दिया है हरियाणा के चरखी दादरी जिले के गांव खातीवास की नौ वर्षीय बेटी दृष्टि फोगाट ने, जो अपनी लेखनी की बदौलत नए रिकॉर्ड कायम कर रही है.

Drishti Fogat Charkhi Dadri

दृष्टि के नाम वर्ल्ड रिकॉर्ड

महज 9 साल की उम्र में दृष्टि (Drishti Phogat) ने एक मिनट में 54 सुंदर और आकर्षक शब्द लिखकर विश्व रिकॉर्ड स्थापित कर दिया है और उनकी इस उपलब्धि पर लंदन की संस्था ने उन्हें इंदौर में सम्मानित किया है. पांचवीं कक्षा की छात्रा दृष्टि ने गत वर्ष भी एक मिनट में सबसे ज्यादा शब्द लिखकर राष्ट्र स्तर पर रिकॉर्ड कायम किया था. बेटी की इस उपलब्धि पर परिजन गर्व महसूस कर रहे हैं तो वहीं दृष्टि अपने जीवन में अन्य श्रेणियों में भी रिकॉर्ड बनाने का सपना देख रही है.

दृष्टि के पिता धीरपाल फोगाट ने बताया कि उसके मन में हमेशा कुछ अलग करने का जुनून रहता है. उन्होंने अपनी बेटी की प्रतिभा को निखारने के लिए उसकी लिखाई पर ध्यान दिया और आज बेटी ने विश्व स्तर पर पहचान बनाकर हमें गौरवान्वित महसूस करवा दिया है. उन्होंने बताया कि दृष्टि ने पिछले साल दिसंबर में लंदन की संस्था वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड के लिए आवेदन किया था.

इसके बाद, संस्था ने टीम को दृष्टि के घर भेजा और टीम वहां से उसके हुनर की वीडियो बनाकर ले गई. दृष्टि की मां निर्मला ने बताया कि 67 प्रतिभागियों ने इस स्पर्धा में भाग लिया था और दृष्टि ने अपना हुनर दिखाते हुए विश्व रिकॉर्ड स्थापित कर दिखाया है. इस खास उपलब्धि पर इंदौर में नेपाल की बिजनेस आइकान डॉ. भवानी राणा, आईएएस दिनेश जैन और मध्यप्रदेश के एडीजीपी कृष्णा प्रकाश ने दृष्टि को सम्मानित किया.

IAS बनने का सपना

दृष्टि फोगाट ने बताया कि कि उसने अपनी मां की सहायता से इंटरनेट पर नए- नए अक्षर बनाने सीखें है. मां ने बताया था कि तुम इस श्रेणी में वर्ल्ड रिकॉर्ड बना सकती हो और आज इसमें सफलता हासिल कर बहुत अच्छा लग रहा है. उन्होंने बताया कि वो बड़े होकर IAS अधिकारी बनना चाहती है और अपने इस सपने को पूरा करने के लिए अथक प्रयास करूंगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!