HPSC पीजीटी पदों के लिए किया जाएगा नॉलेज टेस्ट का आयोजन, HPSC की तरफ से नोटिस जारी

पंचकूला | हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) की तरफ से कल यानि 6 नवंबर को एक नया नोटिस जारी किया गया है. बता दें कि आयोग की तरफ से गत दिनों विभिन्न पदों के लिए स्क्रीनिंग टेस्ट का आयोजन किया गया था. जिन भी उम्मीदवारों ने इस स्क्रीनिंग टेस्ट को क्वालीफाई किया है, अब उन्हें ज्ञान परीक्षा देनी होगी.

hpsc

नोटिस में दी गई जानकारी के अनुसार, वह उम्मीदवार जिन्होंने मेवात काडर के लिए 6 विषयों अर्थात् फीजिक्स, कैमिस्ट्री, बायोलॉजी, हिन्दी, अंग्रेजी एवं अर्थशास्त्र में पीजीटी के पदों लिए स्क्रीनिंग टेस्ट पास किया था और ROH एवं मेवात काडर के लिए 3 विषयों अर्थात् कॉमर्स, इतिहास एवं गणित में पीजीटी के पदों लिए स्क्रीनिंग टेस्ट क्वालिफाई किया है उन्हें अब अगले चरण में जाना होगा. आयोग की तरफ से अब इन विषयों के लिए ज्ञान परीक्षा का आयोजन किया जाएगा.

इस प्रकार रहेगा परीक्षाओं का शेड्यूल

फिजिक्स, केमिस्ट्री, अर्थशास्त्र, बायोलॉजी हिंदी तथा अंग्रेजी विषय के लिए परीक्षा का आयोजन 16 दिसंबर 2023 को सुबह के सत्र में 8:30 बजे से 11:30 के बीच किया जाएगा. कॉमर्स विषय के लिए 17 दिसंबर को सायं की शिफ्ट में 2:30 से 5:30 बजे, गणित विषय के लिए सुबह के सत्र में 8:30 बजे से 11:30 बजे के बीच तथा इतिहास विषय के लिए 17 दिसंबर 2023 को सुबह की शिफ्ट में 8:30 से 11:30 के बीच आयोजित किया जाएगा.

उम्मीदवारों की जानकारी के लिए बता दें कि इन परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की प्रक्रिया 11 दिसंबर 2023 से शुरू होगी. ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट hpsc.gov.in पर जा सकते हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!