चरखी दादरी के लिए अच्छी खबर, महेन्द्रगढ़ चौक से 152-D तक बनेगी फोरलेन सड़क

चरखी दादरी | जनता के लिए एक राहत भरी खबर है. चरखी दादरी शहर के महेन्द्रगढ़ चौक व समसपुर बाईपास से होकर गुजरने वाले वाहनों को जल्द ही चकाचक सड़क पर सफर करने की सौगात मिलने जा रही है. नेशनल हाईवे ऑथोरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने बताया कि इस सड़क के सुधारीकरण के लिए टेंडर आमंत्रित किए गए हैं और 14 फरवरी तक आनलाइन टेंडर कर सकते हैं.

Four Lane Highway

NHAI अधिकारी ने बताया कि दादरी से गुजरने वाले दिल्ली- महेन्द्रगढ़ सड़क मार्ग की वर्तमान में समसपुर टी प्वाइंट से लेकर महेन्द्रगढ़ बाईपास तक का हिस्सा काफी खस्ता हालत में पहुंच चुका है. इस मार्ग से प्रतिदिन हजारों की संख्या में वाहन गुजरते हैं और खस्ता हालत होने की वजह से वाहन चालकों को काफी परेशानी झेलनी पड़ती है. ऐसे में 152-D से लेकर महेन्द्रगढ़ चौक तक फोरलेन सड़क का निर्माण किया जाएगा और जहां तक रोड़ बिल्कुल जर्जर हालत में पहुंच चुका है, वहां पर सीमेंटेड रोड़ तैयार किया जाएगा.

उन्होंने बताया कि इस सड़क के सुधारीकरण की लंबे समय से मांग उठाई जा रही थी. ऐसे में NHAI की ओर से सड़क सुधारीकरण का मामला स्वीकृति के लिए उच्च अधिकारियों के पास भेजा गया था, जिसकी स्वीकृति मिलते ही प्राधिकरण की ओर से आनलाइन टेंडर जारी कर दिया गया है.

12 करोड़ रुपए होंगे खर्च

प्राधिकरण द्वारा जारी टेंडर के अनुसार, समसपुर टी प्वाइंट, न्यारा पेट्रोल पंप के पास, चिड़िया मोड़ और चिड़िया मोड़ से महेन्द्रगढ़ चौक तक दाई ओर की सड़क का हिस्सा बिल्कुल खस्ता हालत में पहुंच चुका है. ऐसे में इन जगहों पर सीसी रोड़ बनाया जाएगा. इसके अलावा, आरओबी सुधारीकरण का काम भी इस प्रोजेक्ट के अन्तर्गत किया जाएगा. इसके तहत, रोड़ की परत को उखाड़ कर उसे नए सिरे से बेहतर गुणवत्ता के साथ तैयार किया जाएगा. इस पूरे प्रोजेक्ट पर 12 करोड़ रुपए से अधिक धनराशि खर्च होने की संभावना है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!