मिलिए Calendar Boy विवान से, जिसे उंगलियों पर याद हैं 100 साल का कैलेंडर

चरखी दादरी । कहते हैं प्रतिभा किसी उम्र की मोहताज नहीं होती है और इस कहावत को चरितार्थ कर रहा है पहली कक्षा का नन्हा बालक विवान शर्मा. इस छोटी सी उम्र में जबरदस्त याददाश्त की वजह से विवान को साल 2001 से लेकर 2100 तक के हर एक दिन, महीना और तारीख मुंह ज़ुबानी याद है. इतना ही नहीं यह नन्हा बालक 100 साल की छोटी-बड़ी घटनाक्रमों की तिथि भी सैकंडों के हिसाब से बता देता है. इस हुनर के चलते इस बालक की पहचान कैलेंडर ब्वाय के रुप में हों रही है.

news 3

जिलें के गांव पालड़ी निवासी यह नन्हा बालक विवान शर्मा चरखी स्थित एससीआर स्कूल में पढ़ता है और उसके माता-पिता भी इसी स्कूल में पढ़ाते हैं. विवान के माता-पिता ने बताया कि जैसे ही उन्हें बेटे की अद्भुत प्रतिभा की बात मालूम हुई तो विश्वास ही नहीं हुआ कि बेटा कैसे 100 साल के कैलेंडर की जानकारी पलक झपकते ही बता देता हैं. अपने छात्र की प्रतिभा से प्रभावित होकर स्कूल प्रबंधन ने विवान शर्मा व उसके माता-पिता को सम्मानित किया.

स्कूल चैयरमेन विरेन्द्र फौगाट ने बताया कि स्कूल स्टाफ ने विवान से कैलेंडर वर्ष संबंधित कुछ सवाल पूछे. छात्र विवान ने जिस तेजी से सवालों के जवाब दिए, उसे देखकर हर कोई दंग रह गया. उन्होंने कहा कि विवान की कैलेंडर विषय के बारे में जानकारी देना अद्भुत था. उसकी याददाश्त असामान्य है. बालक विवान का दिमाग जिस स्पीड से दौड़ता है, उसे देखकर हर कोई हक्का-बक्का रह जाए.

विवान को 2001 से 2100 तक का कैलेंडर मुंहजबानी याद है. पिछले 21 सालों से लेकर आने वाले 79 सालों में कब कौन सी तिथि पर कौन का दिन है, या किस माह के कौन से दिन कौन सी तारीख है, यह बताने में उसे पलक झपकने का वक्त लगता है. 2001 से सितंबर 2014 तक विश्व में हुई घटनाएं कब, किस तिथि, माह व दिन में घटित हुई, यह बताने में वह महज कुछ हीं सैकेंड का समय लगता है.

विवान के पिता शंकर शर्मा ने बताया कि घर में किसी बात को लेकर कोई जिक्र होता तो वह तुरंत प्रभाव से तारीख व वार बता देता हैं. ऐसे में उससे थोड़ा गहराई से पिछले व अगले सालों के बारे में पूछा गया तो उसने तुरंत बता दिया. पिता बेटे की इस प्रतिभा को भगवान का गिफ्ट मानते हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!