तेज खिली धूप के कारण मौसम में परिवर्तन, आने वाले चार-पांच दिनों में हो सकती है बारिश

चरखी दादरी । सामान्य दिनों की तरह शनिवार को भी सुबह धूप निकली. मौसम खुला रहने के साथ ठंडी हवाओं के चलने का सिलसिला जारी है. जिसकी वजह से तापमान में भी भारी गिरावट आई है. ठंड का असर सामान्य जनजीवन पर दिखाई पड़ रहा है.

BARISH

धूप निकलने के कारण मौसम में बदलाव जारी 

दिन के समय में धूप निकलने से हैं लोगों को ठंड से राहत मिली हुई है, लेकिन सुबह शाम ठंडी हवाओं के चलने के कारण मौसम में परिवर्तन देखने को मिल रहा है. बदलते मौसम से दादरी नगर के बाजारों,मंडियों में रोजगार, कारोबार,व्यापार बढ़ा है. बता दें कि पिछले 24 घंटों के दौरान दादरी जिले में अधिकतम तापमान 20 व न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. हवाओं में नमी की मात्रा 55 फीसदी दर्ज की गई. हवाए 11 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही है . मौसम जानकारों का कहना है कि अगले 4 दिनों में तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी. इसके साथ ही कुछ जिलों में हल्की बारिश भी हो सकती है. मार्च के पहले सप्ताह तक कम होती हुई नजर आएगी.

बाजारों में लौटी पहले जैसी रोनक 

पिछले 3 दिनों की तरह ही दादरी मे शनिवार के दिन बाजारों मे रोनक बनी रही. खुले मौसम की वजह से शाम 7:00 बजे तक कारोबार होता रहा है. स्कूलों में कक्षा छठी से आठवीं तक की कक्षाएं लगने से बाजारों में भीड़ अधिक देखने को मिली. इसी प्रकार अब बाजारों में पिछले महीनों की तरह कोरोनावायरस को लेकर कोई गाइडलाइन जारी नहीं की गई. कारोबार पिछले वर्ष के मार्च के महीने की तरह पटरी पर लौटता हुआ दिखाई दे रहा है. मौसम खुलने के कारण दादरी जिले के फोरलेन के साथ बच्चे की भी रोज गार्डन में चहल पहल लौटनी शुरू हो गई. दिन भर यहां लोग धूप व हरियाली का आनंद उठाते हुए नजर आ रहे हैं. रोज गार्डन के बाहर साय को बड़ी संख्या में खाने-पीने के सामान की स्टॉल लगने से यहां मेले जैसा नजारा बन गया.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!