चरखी दादरी: फेरों पर दूल्हे ने रखी 15 लाख की डिमांड, पूरी नहीं हुई तो चक्कर आने का बहाना बनाकर हुआ गायब

चरखी दादरी | हरियाणा में एक बार फिर से दहेज रूपी दानव का रौद्र रूप देखने को मिला है. यहां चरखी दादरी में शादी में कार की मांग पूरी न होने पर दूल्हा फरार हो गया. उसने फेरों के समय ऐन मौके पर वधू पक्ष से कार की डिमांड की, जिसे लड़की के परिवार वाले पूरा नहीं कर सकें. यह देखकर दूल्हे ने फेरों पर चक्कर आने का बहाना किया, जिसके बाद परिवार वाले उसे अस्पताल ले गए और वहां से वह रफूचक्कर हो गया.

dulha

भिवानी से आई थी बारात

चरखी दादरी की एक लड़की का विवाह भिवानी के एक युवक से तय हुआ था. 9 फरवरी की रात रोहतक रोड़ स्थित एक मैरिज पैलेस में शादी का कार्यक्रम रखा गया था. जैसे ही फेरों का शुभ मुहूर्त हुआ तो लड़की पक्ष के लोगों ने दूल्हे को बुलाने के लिए कहा. जैसे ही दूल्हा फेरों पर पहुंचा तो उसने और उसकी मां ने कहा कि हमें मोटरसाइकिल नहीं बल्कि गाड़ी चाहिए है.

गाड़ी न मिलने पर कैश मांगा

ऐसे में लड़की के परिवार वालों ने कहा कि इतनी रात को गाड़ी कहां से लेकर आए. यह सुनकर दूल्हे व उसकी मां ने कहा कि ऐसा कीजिए, आप 15 लाख रुपए नकद राशि दे दीजिए, गाड़ी हम खुद खरीद लेंगे.

अस्पताल पहुंचे तो दूल्हा गायब

लड़की के परिवार वालों ने काफी मिन्नतें करते हुए कहा कि इस वक्त रात को इतनी बड़ी रकम का इंतजाम नहीं हो सकता है. इस पर दूल्हे ने कहा कि उसे चक्कर आ रहें हैं. इसके बाद, वर पक्ष के लोग दूल्हे को तुरंत अस्पताल ले जाने की बात कहकर निकल गए.

वधू पक्ष के लोगों ने कहा कि वो जब दूल्हे को देखने अस्पताल पहुंचे तो वहां कोई नहीं मिला. इसके बाद, वधू पक्ष के लोगों ने वर पक्ष के लोगों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है. वहीं, इस मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि जल्द ही दूल्हे वालों का पक्ष सुना जाएगा और इसके बाद आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!