हरियाणा रोडवेज की बस ने डिपो में काम करने वाले युवक को कुचला, ड्राइवर की लापरवाही से हुआ हादसा

चरखी दादरी । हरियाणा के चरखी दादरी जिले में एक बहुत ही दर्दनाक सड़क दुर्घटना हो गई है. यहां एक 22 वर्षीय नौजवान अमन हरियाणा रोडवेज बस ड्राइवर की लापरवाही की वजह से बस की चपेट में आ गया. बस के नीचे आने के कारण मौके पर ही अमन की मृत्यु हो गई. अमन भिवानी जिले का रहने वाला था. वह आईटीआई करने के पश्चात दादरी डिपो में अप्रेंटिस कर रहा था. वहीं पर डिपो का ही एक हरियाणा रोडवेज बस ड्राइवर बस को पीछे कर रहा था. ड्राइवर ने बस को पीछे करते समय, पीछे कौन खड़ा है? कौन नहीं? इस बात का ध्यान नहीं रखा और बस को अमन के ऊपर चढ़ा दिया. बस के नीचे आ जाने से अमन की मौके पर ही मृत्यु हो गई.

dadri bus accident news

मौके पर पहुंची पुलिस, हो रही है जांच, ड्राइवर हुआ सस्पेंड

आपको बता दें कि अमन हरियाणा के भिवानी जिले के नांगल गांव का रहने वाला था. बस ड्राइवर को डिपो के जीएम रवीश हुड्डा ने तुरंत प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है. यह सड़क दुर्घटना होते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई और पुलिस ने जांच आरंभ कर दी. मृत अमन के जीजा ने जानकारी देते हुए कहा है कि अमन की मृत्यु ड्राइवर की लापरवाही के कारण हुई है और हम चाहते हैं कि इस लापरवाह बस ड्राइवर को कड़ी से कड़ी सजा मिले.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!