किसानों के समर्थन में कूदे सपना चौधरी के पति वीर साहू, सोशल मीडिया पर पोस्ट डाल की ये अपील

नई दिल्ली | केंद्र सरकार की ओर से हाल ही में लागू किए गए नए तीन कृषि कानूनों के विरोध में किसान अभी भी सड़कों पर डटे हुए हैं. ऐसे में इस विरोध के दौरान किसानों को बॉलीवुड के चर्चित चेहरों से लेकर पंजाबी फिल्म और साथ ही साथ म्यूजिक इंडस्ट्री के बड़े नामों का भी एक बड़े स्तर पर समर्थन मिल रहा है. इसी कड़ी में अब एक ओर चर्चित चेहरा सामने आया है.

अब हरियाण की फेमस डांसर सपना चौधरी के पति वीर साहू भी किसानों का समर्थन करने के लिए इस मैदान में उतर आए हैं. इस मामले पर अपना पक्ष रखते हुए फेमस डांसर सपना चौधरी के पति वीर साहू ने किसानो के इस मामले पर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाली है. जिसमें उन्होंने सभी किसानो को शांति पूर्ण तरीके से दिल्ली कूच की करने की अपील की है.

Sapna Choudhary 2

वीर साहू ने सोशल मीडिया का सहारा लेते हुए किसान भाईयो से की अपील

वीर साहू की ओर से सोशल मीडिया पर इस पोस्ट को डालते हुए लिखा गया है कि किसान आंदोलन में अब वह घड़ी आ गई है जब घर से निकल कर सभी को अपने किसान भाइयों के साथ इस मैदान में आने की अब सबसे ज्यादा जरूरत है. यह मौक़ा अभी है, हम में से अब किसी को भी देर नहीं करनी चाहिए. साथियों, इस समय पर आप सभी ने अलग अलग तरीके से किसान आंदोलन में अपना सहयोग किया है, किन्तु अब थोडे ही दिनों बाद जनवरी माह की 26 तारीख़ आने वाली है और उसके लिए सभी को अपने घर से निकल कर शांतिपूर्ण तरीके से दिल्ली कूच में शामिल होना है.

गणतंत्र दिवस पर निकलेंगे किसान भाई ट्रैक्टर परेड 

दरअसल, अब यह आप और हम सब की जिम्मेदारी है, यही मुख्य वजह है कि सभी साथी दिल्ली कूच की तैयारी करें और किसान मजदूर भाइयों के भले में उनका साथ देने के लिए एक होकर आगे बढ़ें. यह हम आप सभी को विशेष तौर पर बता दें कि मांगे पूरा ना होने पर किसानों ने 26 जनवरी को दिल्ली कूच करने की घोषणा कर चुके हैं. जिसमें किसानों की ओर से ट्रैक्टर परेड निकाली जाएगी. किसानों के अनुसार इसमें सभी महिलाओं के साथ साथ उन सभी के बच्चे भी मौजूद रहेंगे. उनका सभी का मानना है कि जब तक कृषि कानून वापस नहीं लिए जाते है, तब तक वह घर वापस किसी भी हालत में वापिस नहीं लौटेंगे. वह इस मामले को पुरी तरह से गम्भीरता पूर्वक ले रहे हैं और स्पष्ट रूप से ऐलान भी किया है कि मांगे पूरी न होने पर वे इस आंदोलन को जारी रखेंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!