26 जनवरी को इस जिले के सभी गावो में रहेगी 24 घंटे बिजली

समालखा | प्रदेश सरकार की ओर से ‘म्हारा गांव जगमग गांव योजना’ के अन्तर्गत मंडल के कुल छह गांवों को जगमग होने की सौगात दी है. ऐसे में लाइन लॉस कम होने पर बिजली निगम इन सभी गांवों को 24 घंटे बिजली सप्लाई दे सकती है. अब निगम अधिकारियों ने इसके लिए अपनी ओर से तैयारी शुरू कर दी है. अब जिन गांवों में भी बिजली की इस योजना को लागू किया जाएगा वहां पर लाइन लॉस की लगातार जांच की जा रही है.

light 2

डेढ़ दर्जन फीडरों को पहले से ही मिल रहा है जगमग योजना का लाभ

ऐसे में मंडल के कुल डेढ़ दर्जन फीडरों को पहले से जगमग योजना का लाभ मिल रहा है. किवाना, पट्टीकल्याणा, हथवाला, राक्सेड़ा, पसीना, कारकौली गढ़, बिहोली आदि जैसे कुछ अन्य गांवों में वर्तमान समय में कुल 24 घंटे बिजली रहने से बिजली उपभोक्ताओं की सहूलियतो में इज़ाफ़ा हुआ है. साथ ही साथ में अब लोगो को इन्वर्टर और बैटरी के खर्चो से छुटकारा भी मिला है. वहीं दूसरी ओर अब लोगों के घरेलू और व्यवसायिक कामों की परेशानियां भी दूर हो गई है. हालांकि, अभी भी निगम के आधे से अधिक बिजली फीडर जगमग से महरूम हैं. ऐसे में अब हर पर्व त्योहार पर सभी गांवों को जगमग किया जा रहा है.

जानें क्यों, निगम अधिकारी ने किया लगभग आधा दर्जन गांवों का चयन 

अब निगम अधिकारी की तरफ़ से आने वाले कुछ में यानी गणतंत्र दिवस पर होने वाले पर्व के लिए लगभग आधा दर्जन गांवों का चयन किया है. ऐस में वहां इन सभी गांवों में 24 घंटे बिजली देने के लिए समीक्षा की जा रही है. अब लाइन लॉस भी 20 फ़ीसदी के क़रीब पहुंचने पर उन्हें जगमग की सौगात दीजारहीं है. एक्सईएन सतपाल सिंह जी ने संवाददााओं से बातचीत करते समय बताया है कि जगमग गांवों में लाइन लॉस की समीक्षा की जा रही है.

लगभग आधा दर्जन गांवों को सरकारी ऐलान (‘म्हारा गांव जगमग गांव योजना’) के मुताबिक बिजली देने की उम्मीद की जा रही है. अपनी इस वार्ता का अंत करते हुआ कहा कि जगमग योजना के अन्तर्गत बिजली मीटर खंभे पर लगाने के साथ साथ केबल सील करने का सबसे ज्यादा लाभ अब निगम को मिल रहा है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!