जल्द ही हाईटेक होंगे आंगनवाड़ी केंद्र, होगा ऑनलाइन वर्क, कार्यकर्ताओं को मिलेंगे टैब

पानीपत । महिला एवं बाल विकास विभाग की तरफ से चलाए जा रहे आंगनवाड़ी केंद्र अब बहुत ही जल्द हाईटेक होने जा रहे है. शीघ्र ही ऐसी तकनीक इस्तेमाल में लाई जाएगी जिससे एक क्लिक में ही सभी रिकॉर्ड सामने होंगे. केंद्रों से संबंधित 11 रजिस्टरओं और अन्य योजनाओं का रिकॉर्ड अब ऑनलाइन दर्ज किया जाएगा. कार्यकर्ताओं को इसके लिए टेबलेट दिए जाएंगे.

aanganwadi

रजिस्टरों का बोझ उठाने से मिलेगा छुटकारा

इसका मतलब अब रजिस्टरओं का बोझ उठाने की कोई जरूरत नहीं रहेगी. रजिस्टरों का रिकॉर्ड टैबलेट में पहले से ही अपलोड होगा. कार्यकर्ताओं को इनमें केवल एंट्री करनी होगी. वर्तमान में जिले में कुल 1281 आंगनवाड़ी केंद्र चलाए जा रहे हैं. सभी कार्यकर्ताओं को विभाग की तरफ से डाटा भेज दिया गया है. सुपरवाइजर को भी टेबलेट पर ही कार्य करना होगा. विभाग में कुछ समय बाद पेपर वर्क ना के बराबर हो जाएगा.

टैब में इन 11 रजिस्टरओं का रिकॉर्ड होगा दर्ज

महिला एवं बाल विकास विभाग की तरफ से आंगनवाड़ी केंद्र की सभी गतिविधियों के लिए प्रत्येक कार्यकर्ता को 11 रजिस्टर दिए हुए हैं. इनमें कार्यकर्ताओं को प्री स्कूल एजुकेशन, पूरक पोषाहार स्टॉक, परिवार विवरण, गृह भेंट योजना, टीकाकरण विटामिन रिकॉर्ड, गर्भावस्था प्रसव, पूरक पोषाहार वितरण, बच्चों के वजन, मासिक वार्षिक सारांश, संदर्भ सेवाएं का रिकॉर्ड रखना होता है. इन रजिस्ट्रो में प्रत्येक बच्चे का पूरा रिकॉर्ड दर्ज होता है. जरूरत पड़ने पर इसे प्रेषित करना होता है. इसकी नियमित रूप से जांच आंगनवाड़ी सुपरवाइजर द्वारा की जाती है.

आंगनवाड़ी द्वारा चलाई जाती हैं यह योजनाएं

महिला एवं बाल विकास विभाग की तरफ से 0 से 6 वर्ष तक की आयु के बच्चों को पोषाहार, बच्चों का टीकाकरण समेत तेजाब से पीड़ित महिलाओं के लिए राहत व पुनर्वास योजना, घरेलू हिंसा से पीड़ित महिलाओं का संरक्षण, मातृत्व वंदना योजना, सर्वोत्तम माता पुरस्कार, विधवा एवं बेसहारा गृह (महिला आश्रम), ग्रामीण महिलाओं के लिए खेल प्रतियोगिता, महिला सैक्स वर्करस के पुनर्वास, दहेज प्रतिषेध कार्यक्रम आदि के बारे में अनेक योजनाएं चलाई हुई हैं.

किसी भी स्तर पर देखा जा सकेगा रिकॉर्ड

महिला एवं बाल विकास विभाग की कार्यक्रम अधिकारी रेनू नारंग के अनुसार सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को टैबलेट प्रदान किए जाने की योजना बनाई गई है. इन टेबलेट में मुख्य रूप से 11 रजिस्टर का पूर्ण रिकॉर्ड एवं डाटा फीड करना होगा. इस प्रकार पूरा कार्य ऑनलाइन हो जाएगा. फिर इसे किसी भी स्तर पर देखा जा सकेगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!