अक्षय कुमार की फिल्म ‘लक्ष्मी’, प्रीमियर से पहले ही ऑनलाइन लीक

सिनेमा जगत | अक्षय कुमार और कियारा आडवाणी दोनों मुख्य कलाकारों की भूमिका में हर बार अपना काम बखूबी करते नज़र आए हैं. लेकिन, इस बार उनकी फिल्म ‘लक्ष्मी’ , प्रीमियर से पहले ही ऑनलाइन लीक हो गई थी. बहुत सी टोरेंट वेबसाइट पर यह फिल्म एच डी क्वालिटी में डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध करवाई जा रही है. इस दौरान यह खबर आ रही है कि ओ टी टी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार ने समय से लभभग डेढ़ घंटे पूर्व ही शाम को 6 बजे ही फिल्म को रिलीज कर दी है. दरअसल, राघव लॉरेंस के निर्देशन में बनाई गई इस फिल्म को पहले 9 नवंबर को शाम 7 बज कर 30 मिनट रिलीज होनी थी.

Webp.net compress image 15

फिल्म ‘लक्ष्मी’ को पहले से ही झेलनी पड़ रही थी, विवादो की मार

लक्ष्मी’ फ़िल्म को पहले से ही विवादों की घेरा गया था, बहुत दिनों पहले से ही इसे विवादों की मार झेलनी पड़ रही थी. फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने के बाद जहां एक तरफ इस पर लव- जिहाद को बढ़ावा देने के आरोप लग रहे थे, तो वहीं दूसरी तरफ हिंदू संगठनों ने इस पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप लगाते हुए इसके खिलाफ मोर्चा खोल दिया था. अब फ़िल्म के रिलीज़ होने से पहले, फ़िल्म को रिलीज़ करने के लिए इन सभी संगठनो की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए, फिल्म का टाइटल ‘लक्ष्मी बॉम्ब’ से बदलकर लक्ष्मी कर दिया गया था.

आखिर क्या है फिल्म की कहानी

फिल्म की कहानी आसिफ यानि की अक्षय कुमार नाम के किरदार के चारों ओर घूमती नज़र आती है, और साथ ही रश्मी यानि कियारा आडवाणी नाम की लड़की से आसिफ को प्यार हो जाता है. दोनो भाग कर शादी कर लेते हैं और खुशी खुशी अपने मां बाबा से दूर रहने है. लेकिन कहानी में ट्विस्ट तब आता है, जब आसिफ प रश्मी, रश्मी के परिवार वालों को मनाने के लिए जाते है और वहां आसिफ के अंदर एक आत्मा घर कर लेती है. वह आत्मा किन्नर लक्ष्मी की होती है, जिसने अपनी मेहनत की कमाई से, लाखों संघर्ष करने के बाद एक प्लॉट लिया था उस पर अचानक से मंत्री ने कब्जा कर लिया और साथ ही साथ उस किन्नर व उसके परिवार वालों को मार दिया . अक्षय कुमार द्वारा दिए गए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि आज तक उन्होंने अपने 30 साल के करियर में लक्ष्मी जैसी भूमिका अदा नहीं की है.

‘कंचना’ की रीमेक है ‘लक्ष्मी’

‘लक्ष्मी’ राघव लॉरेंस के निर्देशन में ही बनी तमिल फिल्म ‘कंचना’ फ़िल्म की हिंदी रीमेक है. राघव लॉरेंस द्वारा दिए गए एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि ‘कंचना’ का मतलब सोना होता है, और यह लक्ष्मी का ही एक रूप है. इसी कारण से अब उन्होंने हिंदी रीमेक का नाम ‘लक्ष्मी’ रखा है. रोचक तथ्य यह सामने निकल कर आ रहा है कि ‘कंचना’ में प्रमुख किरदार खुद राघव लॉरेंस ने निभाया था.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!