रियल लाइफ पर बनी है पंकज त्रिपाठी की आने वाली फिल्म कागज, जानिए क्या है कहानी

नई दिल्ली । पंकज त्रिपाठी की नई फिल्म आने वाली है. हाल ही में उसका पोस्टर इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है.पंकज त्रिपाठी की आने वाली नई फिल्म कागज रियल लाइफ स्टोरी पर बनी है. पंकज ने इसे शेयर कर लिखा,कागज पर लाल बिहारी मृतक की कहानी है बड़ी अत्याचारी. एक सच्ची कहानी 7 जनवरी को यूपी के कुछ चुनिंदा थिएटर के साथ और ओटीटी पर रिलीज की जाएगी.

KAAGAZ

जानिए कागज फिल्म की कहानी के बारे में

बता देगी पंकज त्रिपाठी जिस कहानी का जिक्र कर रहे हैं. वह दरअसल आजमगढ़ जिले के रहने वाले 65 वर्षीय लाल बिहारी की कहानी है. बड़े पर्दे पर एक मरे हुए इंसान की कहानी को जिंदा किया जा रहा है. आजमगढ़ जिले में रहने वाले 65 वर्षीय लाल बिहारी मृतक 19 साल तक राजस्व रिकॉर्ड में मृत रहे और उन्हें जिंदा घोषित किए जाने से पहले काफी लड़ाई लड़नी पड़ी थी.

 7  जनवरी को किया जाएगा रिलीज

उनके जीवन पर बनी इस बायोपिक का शीर्षक है कागज.इस फिल्म को सतीश कौशिक द्वारा लिखा गया है.यह फिल्म 7 जनवरी 2021 को ओटीटी पर रिलीज की जाएगी. अभिनेता पंकज त्रिपाठी ने मृतक का किरदार निभाया है. इस फिल्म के अन्य किरदारों में मोनल गज्जर, समिता वशिष्ठ,अमर उपाध्याय और सतीश कौशिक शामिल है. इस फिल्म में भ्रष्टाचार और सिस्टम की कमियों को उजागर किया जा रहा है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!