हरियाणा मे कोरोना से हुई मौतों में घपला, फिर उठने लगे हैं सरकार पर सवाल

चंडीगढ़ । हरियाणा में कोरोना की दूसरी लहर ने जमकर कोहराम मचाया था. हालात ऐसे बन गए थे कि प्रदेश में मरीजों को अस्पतालों में बेड नहीं मिल पा रहे थे. वही कोरोना की दूसरी लहर में कई लोगों को समय पर इलाज नहीं मिल पाया. जिसकी वजह से लोगों की मौत हो गई. वहीं इसी दौरान प्रदेश सरकार पर भी आरोप लगे कि वह स्थिति को कंट्रोल नहीं कर पा रही है. स्थिति बद से बदतर होती चली गई. सरकार भी कोरोना मरीजों के मौतों का आंकड़ा छिपा रही है.

corona antim sanskar

रातो रात कोरोना से मौत का आंकड़ा 121 बढा 

सोमवार को कुछ ऐसा हुआ जिससे अब हरियाणा सरकार पर दोबारा से सवाल खड़े हो रहे हैं. बता दे कि 14 सितंबर तक हरियाणा स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी किए गए डेली कोविड अपडेट मे अब तक कोरोना से हरियाणा में 9686 मरीजों की मौत बताई जा रही है. वहीं सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जब कोरोना अपडेट जारी की गई, तो मौत के आंकड़े में एक छोटे से स्टार सिंबल के साथ 121 मरीजों की मौत जोड़ कर कोरोना से हुई कुछ मौतों का आंकड़ा 9807 कर दिया गया. स्वास्थ्य विभाग ने रातों-रात 121 मरीजों की मौत का आंकड़ा बढ़ा दिया. बता दें कि स्वास्थ्य विभाग में मौतों के आंकड़ों में सबसे बड़ा बदलाव हिसार जिले में हुआ.

रविवार तक हिसार जिले में 1042 मौतों का आंकड़ा था,  जो सोमवार को 1131 कर दिया गया. यानी हिसार जिले से ही 89 मरीजों के मौत के आंकड़े बढ़ा दिए गए. वहीं इसी प्रकार करनाल में 2, पंचकूला में 3, जींद में 7 झज्जर में 17, नुहू में एक मौत का आंकड़ा बढ़ाया गया. कोरोना रिपोर्ट में चुपके से किए गए इन बदलावों के वजह से सरकार पर सवाल खड़े हो गए हैं. बता दे कि प्रदेश सरकार पर हरियाणा की मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने पहले ही कोरोना से हुई मौतों के आंकड़े छुपाने के आरोप लगाए थे, वही एक बार फिर सरकार पर सवाल खड़े हो रहे हैं. पिछले 5 दिनों से कोरोंना से प्रदेश में किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई है. सरकार की तरफ से किए गए संशोधन के बाद अब तक हरियाणा में 9807 मरीज कोरोना से जान गवा चुके है, इसके अलावा एक करोड़ 20 लाख 44 हजार 447 लोगों के सैंपल लिए गए हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!