इस साल नहीं हो पाएगी बच्चों की पढ़ाई, सरकार स्कूलों की छुट्टियां बढ़ाने की तैयारी में

चंडीगढ़। हरियाणा के प्राइवेट और गवर्नमेंट स्कूल अभी नहीं खुलेंगे. ककोरोना वायरस संक्रमण के तेजी से फैलने और लगातार मामलों में वृद्धि को देखते हुए हरियाणा सरकार स्कूलों की छुट्टियां बढ़ाने की तैयारी कर रही है. इस संबंध में अंतिम फैसला 28 नवंबर को लिया जाएगा. शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुज्जर ने घोषणा की है कि इस बारे में शनिवार को अंतिम निर्णय ले लिया जाएगा.

School

जिला अधिकारियों से मांगी गई रिपोर्ट

कोरोना संक्रमण के तेजी से स्कूलों में फैलने के कारण हरियाणा सरकार ने 30 नवंबर तक स्कूलों की छुट्टियां कर दी है. अब कोई भी स्कूल नहीं खुल रहा है. अब भविष्य में स्कूल कब खुलेंगे, इसे लेकर शिक्षा निदेशालय ने सरकार को पत्र लिखा है और दिशा निर्देश देने की मांग की है. शिक्षा निदेशालय ने सभी जिलो के अधिकारियों से इस मामले को लेकर रिपोर्ट मांगी थी. अधिकतर अधिकारियों ने स्कूलों की छुट्टियों का सुझाव दिया है.

पत्र मिलने पर स्कूल शिक्षा विभाग हुआ अलर्ट

स्कूल शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव शिक्षा निदेशालय के पत्र पर हरकत में आ गए हैं. उन्होंने शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर को निदेशालय द्वारा मार्गदर्शन मांगने के बारे में जानकारी दी है. अब शिक्षा मंत्री ने कहा है कि सभी जिलों के उच्च अधिकारियों से विचार-विमर्श करने के पश्चात स्कूलों के बंद रखने या खोलने के संबंध में निर्णय लिया जाएगा. उनका कहना है कि अभी फिलहाल केवल चर्चा चल रही है. सारी स्थितियां 28 नवंबर को स्पष्ट हो जाएगी.

शिक्षा निदेशालय ने पत्र में दिया यह तर्क

शिक्षा निदेशालय ने जो पत्र सरकार को लिखा है उसमें यह तर्क दिया गया है कि कोरोना के मामलों के बढ़ने की वजह से हिमाचल प्रदेश, दिल्ली सहित अन्य राज्यों में 31 दिसंबर तक स्कूलों की छुट्टियां कर दी गई है. हरियाणा राज्य में भी प्रतिदिन 2000 से अधिक नए कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं. इन सभी बातों को ध्यान में रखकर सरकार स्कूल खोलने से संबंधित उचित दिशा निर्देश जारी करें. इसी के अनुसार आगे जिला शिक्षा अधिकारियों को आदेश दिया जा सकेगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!