अब बिजली कनेक्शन होगा आधार कार्ड से लिंक, सभी सूचनाएं घर बैठे मिलेंगी फोन पर

हिसार। अब बैंक खाते के साथ-साथ बिजली कनेक्शन भी आधार कार्ड से लिंक होने जा रहा है. 99 हजार बिजली उपभोक्ताओं को इसका लाभ मिलेगा. इसमें 29 हज़ार कमर्शियल उपभोक्ता और 70 हज़ार डोमेस्टिक उपभोक्ता शामिल है. अब सभी बिजली उपभोक्ताओं को बिजली से संबंधित प्रत्येक सूचना अपने फोन पर घर बैठे मिलेगी, जैसे बिजली सप्लाई कितनी देर तक बाधित रहेगी आदि सूचनाएं. निगम आधार कार्ड के बिजली कनेक्शन से लिंक होने के पश्चात उपभोक्ताओं के फोन पर मैसेज के द्वारा सभी जानकारियां उपलब्ध करवाएगा. इसके अतिरिक्त बिजली निगम से संबंधित सभी योजनाओं की अपडेट भी फोन पर मिलेगी.

Bijli Karmi

डोर टू डोर किया जा रहा है सर्वे

सरकार के आदेशों के अनुसार बैंक अकाउंट और अन्य सुविधाओं के साथ आधार कार्ड लिंक हो चुका है. इसलिए अब बिजली निगम द्वारा भी आधार कार्ड से बिजली कनेक्शन को लिंक करने की प्रक्रिया आरंभ कर दी गई है. इसके लिए नगर निगम की ओर से डोर टू डोर उपभोक्ताओं से डाटा इकट्ठा किया जा रहा है. अब घर घर जाकर बिजली निगम के कर्मचारी उपभोक्ताओं के आधार नंबर और मोबाइल नंबर ले रहे हैं.

KYC करवाना अनिवार्य 

जो उपभोक्ता आधार कार्ड को बिजली कनेक्शन के साथ लिंक करवाएंगे उन्हें ही निगम की विभिन्न योजनाओं का लाभ प्राप्त होगा. इसमे निगम की ओर से दी जाने वाली सब्सिडी अथवा समय-समय पर बिल भरने से संबंधित निगम द्वारा दी जाने वाली छूट भी शामिल है. ध्यान रहे कि इन सभी योजनाओं का फायदा उसी उपभोक्ता को दिया जाएगा जो KYC अपडेट करवाएगा.

बिजली उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन को आधार कार्ड के साथ लिंक किया जा रहा है. इसके लिए बिजली कर्मचारी उपभोक्ताओं के घर-घर जाकर डाटा इकट्ठा कर रहे हैं, जैसे मोबाइल नंबर और आधार नंबर. इसके बाद इसे अपडेट किया जाएगा- राहुल सांगवान, SDO, सिविल लाइन सबडिवीजन.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!