खुशखबरी: CBSE बोर्ड परीक्षा हो सकती है ऑनलाइन, कोरोना बना कारण

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के प्राइवेट स्कूल दसवीं-बारहवीं की प्री बोर्ड परीक्षाओं को ऑनलाइन करवाने की तैयारियां कर रहे हैं, लेकिन अभी भी काफी स्कूल ऐसे हैं जो CBSE बोर्ड द्वारा परीक्षाओं के लिए जारी तिथियों का इंतजार कर रहे हैं.

CBSE

निजी स्कूल के प्रिंसिपल के विचार

माउंट आबू पब्लिक स्कूल रोहिणी की प्रिंसिपल ज्योति अरोड़ा के अनुसार कोरोना वायरस संक्रमण से पैदा हुई स्थितियों की वजह से विद्यार्थियों को प्री बोर्ड परीक्षाओं के लिए स्कूलों में नहीं बुलाया जा सकता. छात्र पिछले 6 महीने से ऑनलाइन स्टडी कर रहे हैं और बेसिक टेस्ट भी ऑनलाइन मोड में दे रहे हैं. इसलिए विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन प्री बोर्ड परीक्षाओं में कोई कठिनाई नहीं है. 12वीं कक्षा के छात्रों की प्री बोर्ड परीक्षाएं 21 दिसंबर से शुरू की जा रही है.

छात्रों को परीक्षा के लिए 3 घंटे का समय दिया जाएगा. छात्र अपनी उत्तर पुस्तिका लिखकर पोर्टल पर अपलोड कर सकते हैं. उत्तरपुस्तिका अपलोड करने के लिए 10 मिनट एक्स्ट्रा दिए जाते हैं. छात्रों को पहले से ही इस प्रक्रिया का अभ्यास है. इसलिए उनको कोई कठिनाई नहीं होगी. स्कूल प्रबंधन विद्यार्थियों की तकनीकी सहायता के लिए तैयार रहता है. उन्होंने कहा कि दसवीं कक्षा के प्री बोर्ड से पहले मोक प्री बोर्ड लिए जाते हैं.

अन्य निजी स्कूल के प्रिंसिपल के विचार

विद्या बाल भवन सीनियर सेकेंडरी स्कूल, मयूर विहार, फेस 1 के प्रिंसिपल डॉ सतवीर शर्मा के अनुसार यदि कोरोना की स्थिति नहीं संभलती तो हम परीक्षाओं को ऑनलाइन आयोजित करेंगे. लेकिन इसके लिए अभी हमें शिक्षा निदेशालय के आदेशों का इंतजार है. हमारा विचार है कि छात्रों को सील लिफाफे में उत्तर पुस्तिका और प्रश्न पत्र उपलब्ध कराया जाए.

चार-चार अभिभावकों को स्कूल में बुलाकर यह किट दी जाए. अभिभावक इस बात का ध्यान रखें कि छात्र निर्धारित डेटशीट से पहले इस किट को ना खोलें. जिस दिन परीक्षा होगी उसी दिन किट को खोला जाएगा और ज़ूम ऐप के जरिए किट को खोलते हुए मॉनिटर क्या जाएगा. उसके बाद छात्र अपनी उत्तर पुस्तिका को दी गई इमेल आई डी पर भेजेगा, जिसे अध्यापक मार्क करेंगे. उनके अनुसार छात्रों को बोर्ड परीक्षाओं के लिए 3 घंटों का अभ्यास करना जरूरी है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!