बिजली निगम की तकनीक से भी आगे निकले बिजली चोर, मीटरों में मिले सैंसर व रिमोट कंट्रोल

सोनीपत । बिजली निगम की टीम ने शनिवार को बिजली चोरी रोकने के लिए शहर में कई स्थानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की. इस दौरान टीम ने 21 जगहों पर बिजली की चोरी पकड़ी. टीम अधिकारियों ने बिजली चोरी करने वाले उपभोक्ताओं पर तकरीबन 10 लाख रुपए का जुर्माना ठोका. बिजली विभाग के अधिकारियों का कहना है कि बिजली चोरी किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी. विभाग की तरफ़ से छापेमारी का सिलसिला लगातार जारी रहेगा.

SMART METER
बिजली निगम की टीम ने शहर के विकास नगर व देवडू रोड़ पर छापेमारी की. जहां पर बिजली मीटरों से छेड़छाड़ कर उनमें सैंसर तकनीक वाली इलैक्ट्रोनिक चिप लगने का खुलासा हुआ. बिजली निगम अधिकारियों ने बताया कि इन मीटरों को रिमोट से कंट्रोल किया जा रहा था. बिजली चोरी करने की तकनीक का खुलासा होने के बाद मुरथल सब डिवीजन व इंडस्ट्रियल एरिया डिवीजन की टीमों ने शहर के दुसरे क्षेत्रों में भी ताबड़तोड़ छापेमारी शुरू की. बिजली निगम की टीम की तरफ से एक साथ इतने बड़े स्तर पर की गई कार्यवाही के दौरान विभिन्न कालोनियों में 21 जगहों पर चोरी के मामले पकड़े गए. टीम ने बिजली चोरी करने वाले उपभोक्ताओं पर तकरीबन 10 लाख रुपए का जुर्माना ठोका है. जिन मीटरों से छेड़छाड़ की गई है, उन्हें भी विभाग की टीम अपने साथ ले आई और जांच के लिए लैब में भिजवाया गया है.

बिजली निगम के एसडीओ प्रदीप कुमार ने बताया कि बिजली चोरी रोकने के लिए हमने कई कालोनियों में छापेमारी की. इस दौरान 21 जगहों पर बिजली चोरी पकड़ी गई है और चोरी करने वाले उपभोक्ताओं पर तकरीबन 10 लाख रुपए जुर्माना लगाया गया है. कुछ मीटरों में इलैक्ट्रोनिक चिप लगाकर छेड़छाड़ की गई थी जिन्हें 80-80 हजार रुपए जुर्माना लगाया गया है. साथ ही आधा दर्जन मीटरों को उखाड़ कर जांच के लिए लैब भेज दिया है. बिजली चोरी रोकने के लिए यह अभियान निरंतर जारी रहेगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!