हिसार सिविल हॉस्पिटल और भारत हॉस्पिटल ने एक लड़के को किया गायब, FIR दर्ज

हिसार । हिसार से लापरवाही का बहुत बड़ा मामला सामने आ रहा है. हिसार के सिविल हॉस्पिटल और भारत हॉस्पिटल के खिलाफ लापरवाही के चलते एक लड़के को गायब करने के लिए एफ आई आर दर्ज करवाई गई है.

HISAR HOSPITAL 2

जानें पूरा मामला विस्तार से

जींद जिले के रामगढ़ गांव के एक बुजुर्ग है. उनका सुपुत्र पवन कोरोना ग्रस्त हो गया था और पिछले 25 नवंबर को उसे हिसार के भारत हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया था. भारत हॉस्पिटल का डेली बेसिस का खर्चा बहुत अधिक था. जो वह वहन नहीं कर सकते थे. बुजुर्ग पिता ने बार-बार याचना की कि मेरे बेटे की कोरोना हालत में सुधार है इसलिए हमें जींद के किसी हॉस्पिटल में रेफर कर दिया जाए.

ताकि हम आर्थिक रूप से भी अपने बेटे का इलाज आसानी से करवा सकें. परिवार वालों के बार बार कहने के बाद 1 दिसंबर को भारत हॉस्पिटल ने मरीज पवन को हिसार के सिविल हॉस्पिटल में रेफर कर दिया. पवन शाम के समय 5:00 बजे के करीब सिविल हॉस्पिटल पहुंचता है. सिविल हॉस्पिटल के मेडिकल स्टाफ ने उसकी पूरी रिपोर्ट देखी, आगे रिपोर्ट बनाई और कहा कि यह लड़का स्वस्थ हैं.

इन्हें हम एंबुलेंस से घर भेज देंगे और मरीज के पिता जो कि बुजुर्ग हैं, उन्हें जींद रवाना कर दिया. उन्हें कहा गया कि हम आपको कोरोना मरीज़ के साथ जाने नहीं दे सकते. हम स्वयं पवन को एंबुलेंस से जींद पहुंचा देंगे. पवन के पिता के घर पहुंचने से पहले ही उनके पास सिविल हॉस्पिटल की तरफ से कॉल आता है कि हम रात को पवन को रिलीव नहीं करेंगे.

मॉर्निंग में आने के बाद आप इन्हें ले जाना. जब पिता ने उनसे ऐसा करने बारे प्रश्न किया तो सिविल अस्पताल की तरफ से कोई जवाब नहीं दिया गया. जब पिता सुबह हिसार आ रहे थे तब 10:18 बजे उनके पास हॉस्पिटल की तरफ से कॉल आया और उन्हें बोला गया कि आपका बेटा यहां से गायब है, हमें उसका फोन नंबर दीजिए. हालांकि, पवन के पास ना तो कोई मोबाइल था, ना कोई पैसा था. जब पिता हिसार पहुंचे तब उन्होंने देखा कि उनका बेटा यहां नहीं है और प्रशासन के पास इसका कोई जवाब नहीं है तो उन्होंने सिविल अस्पताल प्रशासन के खिलाफ अनाज मंडी थाने में मिस्टर रविंद्र जी को कंप्लेंट कर दी.

हॉस्पिटल प्रशासन का तर्क

हॉस्पिटल प्रशासन की तरफ से बड़ी लापरवाही देखने को मिल रही है. हॉस्पिटल का कहना है कि वह लड़का अपनी मर्जी से गया है. परिवार वाले प्रश्न कर रहे हैं कि बिना परिवार वालों की इजाजत के बिना आपने लड़के को बाहर जाने कैसे दिया.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!