ब्रेकिंग न्यूज़: MDH मसाले के मालिक महाशय धर्मपाल गुलाटी का 98 साल की उम्र में हार्ट अटैक से निधन

नई दिल्ली । MDH मसाले के मालिक महाशय धर्मपाल का  98 साल की उम्र में निधन हो गया. बता दे कि आज सुबह 5:30 बजे हार्ट अटैक आने से इनका निधन हो गया है. पिछले 3 हफ्तों से दिल्ली के अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था. यह देश के सबसे बड़ी उम्र के सीईओ थे.

MDH DHRAMPAL

कैसे इन्होंने अपने करियर की शुरुआत की

धर्मपाल गुलाटी का जन्म 27मार्च  1923 में पाकिस्तान के सियालकोट में हुआ था. देश विभाजन के बाद 1947 में इनका परिवार पाकिस्तान से पहले अमृतसर और फिर दिल्ली आ गया था. इनके पिता महाशय चुन्नी लाल गुलाटी ने एमडीएच( महाशय दी हट्टी) की शुरुआत की थी. फिर इन्होंने इस कारोबार को आगे बढ़ाया. एमडीएच को मशहूर ब्रांड बना दिया. कंपनी के विज्ञापन ब्रांडों में वो खुद ही नजर आते थे. पिछले साल उद्योग जगत में योगदान के लिए उन्हें  पद्मश्री से सम्मानित किया गया था.

मंत्रियों द्वारा ट्वीट कर दुख जताया गया

देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा इनकी मौत पर दुख जताया गया. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि भारत के प्रतिष्ठित कारोबारियों में से एक महाशय धर्मपाल जी के निधन से मुझे दुख की अनुभूति हुई है. इन्होंने छोटे व्यवसाय को शुरू करने के बावजूद अपनी एक अलग पहचान बनाई. और ये समाजिक कार्यों में भी काफी सक्रिय थे.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा भी उनके निधन पर ट्वीट करके शोक जताया गया

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!