अवैध दुकानों को नगर निगम की टीम ने किया विध्वंस, कुछ नहीं कर पाए पॉलीटिकल लोग

हिसार । तेलियान पुल पर नगर निगम टीम ने इंप्रूवमेंट ट्रस्ट की भूमि पर बनी तीन दुकानों को तोड़ दिया. बुधवार को नगर निगम की टीम पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची और सरकारी जमीन पर बनी दुकानों को 6 घंटे की कार्यवाही में गिरा दिया. तीनों दुकानों के नीचे बेसमेंट बनाई हुई थी. निगम की टीम ने बेसमेंट को छोड़ दिया. उपनिगम आयुक्त डॉक्टर प्रदीप हुड्डा को ड्यूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया था.

FotoJet 1 min 1

कार्यवाही रोकने के लिए कई पॉलिटिकल लोगों ने लगाया जोर

यह कार्यवाही बिल्डिंग इंस्पेक्टर धर्मेंद्र यादव की टीम द्वारा की गई. मौके पर जयवीर डूडी संदीप बेनीवाल व सुरेंद्र वर्मा और तहबाजारी ब्रांच व भवन शाखा के कर्मचारी मौजूद रहे. मौके पर ही ड्यूटी मजिस्ट्रेट के पास काफी पॉलिटिकल लोगों के फोन कॉल आए मगर अधिकारियों ने कार्यवाही रोकने से साफ मना कर दिया.

दुकान के मालिक भी कई बार नगर निगम के अधिकारियों के पास मोबाइल पर बात करवाने के लिए पहुंचे. लेकिन डीएमसी ने मना कर दिया और कहा कि उनको आदेश दिए गए हैं कि वे बिना कार्यवाही किए ना जाए.

7 फीट चौड़ाई में लेंटर बीच से काटा

ड्यूटी मजिस्ट्रेट डॉ प्रदीप हुड्डा ने जानकारी देते हुए बताया कि मंजू आहूजा डोगरण मोहल्ला और सुनीता देवी कुमारन मोहल्ला वासी के नाम यह प्रॉपर्टीज है. प्रॉपर्टी मालिकों ने इन दुकानों के आगे 26 गुना 7 फीट का अवैध निर्माण किया हुआ था. नगर निगम एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत भवन मालिक को नोटिस दिया गया था. लेकिन भवन मालिक ने निर्माण कार्य को नहीं रोका.

इसलिए नगर निगम ने स्वयं अवैध निर्माण तोड़ने की कार्यवाही की. दुकानदारों को इससे पहले अपना सारा सामान बाहर निकालने का समय दिया गया. नगर निगम की टीम ने बीचो-बीच 7 फीट की चौड़ाई में लेंटर काट दिया. दुकानदारों ने कहा कि हम खुद तोड़ लेंगे. लेकिन अधिकारियों ने कहा कि हम स्वयं तोड़ कर जाएंगे. पहले नगर निगम टीम ने दुकानों को मैनुअली तोड़ने का कार्य किया. उसके बाद JCB से कई घंटे की कार्रवाई के बाद दुकाने विध्वंस कर दी गई.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!