हरियाणा में मचा हड़कंप, जैश-ए-माेहम्म्द ने दी रेलवे स्टेशन को उड़ाने की धमकी

हिसार | आज आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद द्वारा हरियाणा के रेलवे स्टेशनों पर बम ब्लास्ट करने की धमकी मिली. धमकी मिलते ही जीआरपी और आरपीएफ की टीम में हड़कंप मच गया. इसके अलावा, धमकी के मिलने के बाद ही हरियाणा में रेलवे स्टेशन पर अतिरिक्त जवान भी तैनात कर दिए गए हैं. साथ ही, रेलवे अधिकारियों की-मैन, गनमैन, कर्मचारियों आदि को भी ड्यूटी पर अलर्ट रहने के दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं. आपको बता दें कि आरपीएफ और जीआरपी की टीमें आरोपियों की तलाश में लग चुकी हैं.

Untitled

सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार रेलवे बीकानेर डिवीजन से आरपीएफ को एक पत्र भेजा गया है. जिस पत्र में साफ-साफ लिखा गया है कि पाकिस्तान से आकर आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े हुए कुछ युवक राजस्थान नंबर की गाड़ी में घूम रहे हैं. वह किसी भी स्थान पर बम ब्लास्ट कर सकते हैं. जिसमे कहा गया है कि ये जानकारी एक महिला ने हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके दी है. महिला ने बताया कि कुछ युवक आपस में ये बाते कर रहे थे. सूचना से विभागीय अधिकारियों में हड़कंप मच गया प्रशासन एकदम से सक्रिय हुआ.

हरियाणा के सभी रेलवे स्टेशन पर अलर्ट कर दिया गया है. साथ ही, सभी स्टेशनो पर अतिरिक्त फोर्स का भी तैनाती की गई है. आपको बता दें कि इससे पहले भी आरपीएफ के पास रेलवे ट्रैक को उड़ाने की धमकी भरे फोन कॉल आए थे. जिसकी जांच अभी तक भी की जा रही है. जिस नंबर से फोन कॉल आया था उसका भी अभी तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!