हरियाणा को लगा जोरदार झटका, Ease of Doing Business रैंकिंग में तीसरे स्थान से सोलहवें स्थान पर पंहुचा

चंडीगढ़ | आज हरियाणा सरकार को बहुत बड़ा झटका लगा है. इज ऑफ़ डूइंग बिज़नेस द्वारा राज्यों कि रैंकिंग घोषित कि गयी जिसमे हरियाणा राज्य तीसरे स्थान से सीधे 16वें स्थान पर पहुंच गया है. इससे हरयाणा सरकार के औधोगिक प्रयासों पर भी चुनौती खड़ी हो गयी है. जबकि इस बार भी आंध्र प्रदेश पहले स्थान पर बना रहा और अपना वर्चस्व बनाये रखा. इसके साथ ही, उत्तर प्रदेश दूसरे स्थान पर तथा तेलंगाना तीसरे स्थान पर रहा. वहीं पंजाब को एक स्थान कि बढ़ोतरी हुयी. 20वें स्थान से 19 वें स्थान पर पहुंच गया.

Udyog

हरियाणा के उपमुख़्यमंत्री ने कहा है कि प्रदेश में उद्योग को और बेहतर बनाने का प्रयास किया जायेगा. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण तथा वाणिज्य मंत्री पियूष गोयल ने शनिवार 5 सितम्बर को राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशो की इज ऑफ़ डूइंग बिज़नेस रैंकिंग सूची जारी की. जिसमे हरियाणा की रैंकिंग मे पिछली बार के मुकाबले बड़ी गिरावट आयी है, जबकि 2014-17 में हरियाणा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया था. इससे हरयाणा सरकार काफी उत्साहित थी. इसके बाद राज्य में ओद्योगिक विकास की सम्भावनाओ को बल मिला था. लेकिन, इस बार हरियाणा सरकार को बहुत बड़ा झटका लगा.

13 स्थानों की गिरावट के साथ 16 वें स्थान पर ही संतोष करना पड़ा. इस वजह से एक बड़ी चुनौती सरकार के आगे खड़ी हो गयी है. अब सरकार को ओद्योगिक विकास के लिए बेहतर रणनीति अपनाकर कार्य करना होगा. कोरोना के चलते तथा मजदूरों के पलायन के साथ-साथ दूसरे अन्य कारणों से भी ओद्योगिक गतिविधियां प्रभावित हुयी हैं, इसके बावजूद अब भी हरियाणा सरकार उद्योग विभाग संभाल रही है. उद्योगों को और बेहतर बनाने के लिए नई उद्योग नीति बनाई जा रही है जो अगले महीने जारी होगी. उद्योगों से जुडी तमाम शिकायतों को दूर किया जायेगा. हरियाणा के उपमुख्यमंत्री के अनुसार, हरियाणा की रैंकिंग बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास किये जाएँगे. अब देखना ये होगा कि अगले रैंकिंग सूची में हरियाणा का स्थान बढ़ेगा या नहीं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!