134a Exam Syllabus 2021 | क्या शामिल होता है नियम 134A परीक्षा सिलेबस में, जाने

134a Exam Syllabus 2021: जैसा कि आप सभी जानते हैं नियम 134a के तहत कोई भी गरीब बच्चा किसी भी निजी स्कूल में मुफ्त पढ़ाई कर सकता है. इस नियम के तहत प्रत्येक निजी विद्यालय में 10% सीटें गरीब बच्चों के लिए आरक्षित रखी जाती हैं. नियम 134ए के तहत दाखिला पाने के लिए बच्चों को एक लिखित परीक्षा (134a Haryana) से गुजरना होता है. यह परीक्षा शिक्षा विभाग के द्वारा प्रत्येक वर्ष निजी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चो के लिए आयोजित की जाती है.

HARYANA 134A NEWS

सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चो को कोई भी परीक्षा नहीं देनी होती है. 134a परीक्षा के सिलेबस को लेकर काफी सारे छात्र भ्रमित रहते हैं. बच्चो को यह नहीं पता होता की उनके सिलेबस में आखिर क्या शामिल है. ऐसे में यह पोस्ट आपके लिए बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण है. इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि प्रत्येक कक्षा में किस तरह का पेपर शिक्षा विभाग के द्वारा लिया जाता है. जिससे की बच्चों को पेपर हल करने में आसानी मिल पाए.

दूसरी कक्षा के लिए (134a 2nd Class Exam Syllabus 2021)

सबसे पहले बात करते हैं दूसरी कक्षा की तो बता दे कि हरियाणा नियम 134a के तहत दूसरी कक्षा में ही दाखिला लिया जा सकता है. 134ए नियम के तहत कक्षा एक में दाखिला शामिल नहीं है. दूसरी कक्षा में दाखिला लेने के लिए सिलेबस पहली कक्षा के ऊपर निर्भर करता है. दूसरी कक्षा में आपसे केवल हिंदी, इंग्लिश और गणित के प्रश्न पूछे जाते हैं.

तीसरी से पांचवी कक्षा के लिए (134a 3rd, 4th, 5th Class Exam Syllabus 2021)

यदि बात करें तीसरी, चौथी और पांचवी कक्षा की तो यहां पर आप से 20 नंबर के क्वेश्चन पूछे जाते हैं इन कक्षाओं के लिए हिंदी अंग्रेजी गणित और पर्यावरण अध्ययन को भी सिलेबस में शामिल किया गया है यदि आप पांचवी कक्षा की परीक्षा देने जा रहे हैं तो आपका देश चौथी कक्षा को ही मानकर आपका पेपर लिया जाता है.

छठी से दसवीं कक्षा के लिए (134a 6th, 7th, 8th, 9th, 10th Class Exam Syllabus 2021)

इसके साथ ही यदि बात करें छठी से दसवीं कक्षा तक तो यहां पर हिंदी अंग्रेजी, गणित, विज्ञान और पर्यावरण अध्ययन के सौ प्रशन पूछे जाते हैं. यह सभी प्रशन कुल मिलाकर सौ नंबर के होते हैं. जबकि दूसरी से पांचवी कक्षा तक की परीक्षा में अभी तक 20 नंबर का पेपर आयोजित किया जाता है.

11वीं कक्षा के लिए नहीं होती परीक्षा (134a 11th Class Exam Syllabus 2021)

यदि बात करें 11वीं और 12वीं कक्षा की तो 11वीं कक्षा में दाखिला दसवीं कक्षा के परिणाम के ऊपर लिया जाता है. वही 12वीं कक्षा में हिंदी, अंग्रेजी और जो आपके पास 11वीं कक्षा में विषय रहे उनके ऊपर आपका पेपर लिया जाता है.

दोनों भाषाओ ले साथ 120 मिनट का होता है पेपर

यदि बात करें पेपर भाषा के बारे में तो पेपर हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषाओं में होता है. सभी कक्षाओं के लिए 120 मिनट का समय दिया जाता है. पेपर में पूछे जाने वाले प्रशन बहुविकल्पीय होते है. छोटी कक्षाओं के लिए मिलान करें, रिक्त स्थान आदि को शामिल किया जाता हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!