प्रदूषण के चलते हरियाणा के पांचवी तक के स्कूल हो सकते हैं बंद, शिक्षा मंत्री का बड़ा बयान आया सामने

चंडीगढ़ | हरियाणा ही नहीं बल्कि दिल्ली, पंजाब, उत्तर प्रदेश, राजस्थान समेत कई राज्य आजकल भीषण प्रदूषण की मार को झेल रहे हैं. आलम यह है कि केंद्रीय वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) द्वारा दिल्ली- NCR में ग्रेड रिस्पांस सिस्टम यानी GRAP- 3 की पाबंदियों को लागू कर दिया है. हरियाणा के 11 शहर ऐसे हैं, जहां का AQI 400 को पार कर चुका है. वहीं, जींद में यह 500 तक पहुंच चुका है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में बिजली के लिए मोबाइल की तरह करना होगा रिचार्ज, करीब 3 लाख घरों में लगेंगे स्मार्ट प्रीपेड मीटर

School Holiday

विशेषज्ञों का मानना है कि ऐसे वातावरण में अगर कोई व्यक्ति सांस लेता है, तो इसका मतलब यह है कि वह एक दिन में 20 से 25 सिगरेट का धुआं अपने अंदर ले रहा है. ऐसे में एहतियात के तौर पर सरकार द्वारा स्कूली बच्चों के हित में जल्द बड़ा फैसला लिया जा सकता है.

शिक्षा मंत्री ने दिए संकेत

मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार, प्रदेश के पांचवी क्लास तक के बच्चों के स्कूल को बंद करने का फैसला सरकार पर छोड़ दिया गया है. ऐसा संभव है कि जल्दी ही इस विषय पर कोई निर्णय ले लिया जाए. वहीं, दूसरी तरफ प्रदेश के शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने कहा है कि जिलों के डिप्टी कमिश्नर स्कूलों को बंद करने के बारे में फैसला ले सकते हैं.

यह भी पढ़े -  चंडीगढ़ में 2 दिन डायवर्ट रहेगा ट्रैफिक, यहां देखें कौन सी सड़कें रहेगी बंद और कौन-सी रहेगी चालू

इन 14 जिलों में लागू हुआ ग्रैप 3

विशेषज्ञों का मानना है कि ऐसे मौसम में बच्चों, बुजुर्गों और गंभीर बीमारी से पीड़ित लोगों को ज़्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है, इसलिए ऐसे लोग ज्यादा जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकलें. प्रदूषण के चलते बिगड़े हालातों के मद्देनज़र प्रदेश के 14 जिलों फरीदाबाद, गुरुग्राम, नूंह, रोहतक, सोनीपत, रेवाड़ी, झज्जर, पानीपत, पलवल, भिवानी, चरखी दादरी, महेंद्रगढ़, जींद और करनाल में ग्रैप 3 की पाबंदियां लागू कर दी गईं हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit