हरियाणा बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की परीक्षा से पहले दी छात्रों को बड़ी राहत, जाने

भिवानी । कोरोना महामारी के कारण यह वर्ष बोर्ड कक्षा के छात्रों के लिए अति-कठिन साबित हुआ है. हटाए गए विषय तथा बदलते पेपर पैटर्न पर छात्रों के बीच जागरूकता बढ़ानी इस साल, और सालों से अधिक महत्वपूर्ण है.

HBSE

अतः इस उद्देश्य से विभाग द्वारा कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए सरल इंफोरगरफिक्स बनाए गए हैं. जिन के माद्यम से छात्र एक जगह पर नए पेपर पैटर्न तथा कम हुए अध्याय को विषय अनुसार देख सकते हैं. यह इंफोरगरफिक्स अवसर एप पर लर्निंग मैटेरियल्स के तहत डाल दिए गए हैं.

इन इंफोरगरफिक्स से बच्चे अपनी तैयारी को जायदा आगे तक ले जाकर अचे अंक प्राप्त कर सकते है. बता दे अब की बार कोरोना महामारी के चलते बच्चो की पढाई पर बुरा प्रभाव पड़ा है. हरियाणा बोर्ड लगातार बच्चो के भविष्य के प्रति सचेत है. बोर्ड ने पहले ही 30 फीसदी पाठ्यक्रम को कम कर दिया है. अब डाले गए इंफोरगरफिक्स बच्चो को एक बड़ी राहत देंगे.

दसवीं कक्षा इंफोरगरफिक्स यहाँ से डाउनलोड करे.

बाहरवीं कक्षा इंफोरगरफिक्स यहाँ से डाउनलोड करे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!