ट्रेन- रेलवे स्टेशन के हिंदी में नाम जानकर सिर चकरा जाएगा आपका, टेस्ट करे अपनी नॉलेज

नई दिल्ली | हर चीज का हिंदी व इंग्लिश दोनों में नाम होता है लेकिन कई चीजें ऐसी होती है, जिनका अंग्रेजी नाम का प्रचलन ही ज्यादा रहता है. इसी कड़ी में हम सबने ट्रेनों में सफर किया हुआ है लेकिन क्या कभी ये जानने की कोशिश की है कि रेलवे स्टेशन को हिंदी में क्या कहते हैं. कभी सोचा है कि आखिर अंग्रेजी में ही इसका नाम क्यों बोला जाता है.

Railway Food Stal

वैसे तो हमें रेलवे स्टेशन के हिंदी नाम की जरूरत पड़ती नहीं है लेकिन फिर भी अपनी जनरल नॉलेज के लिए पता तो होना चाहिए. चलिए हम आपको बताते हैं कि आखिर रेलवे स्टेशन और ट्रेन को हिंदी में किस नाम से पुकारते हैं.

ट्रेन को हिंदी में क्या कहते हैं?

कुछ लोगों को शायद यही लगता है कि रेलवे स्टेशन या ट्रेन के हिंदी शब्द ही नहीं है लेकिन ऐसा नहीं सभी के हिंदी नाम होते हैं. सबसे पहले आपको बताते हैं ट्रेन को हिंदी में क्या कहते हैं. रेल या ट्रेन का हिंदी अर्थ होता है ‘लौह पथ गामिनी’. अब यदि इस शब्द का पूरा अर्थ निकाले तो लौह पथ का मतलब होता है लोहे का रास्ता और गामिनी का मतलब होता है अनुगमन करने वाली या पीछे चलने वाली. अब पूरा अर्थ समझें तो एक ऐसी गाड़ी जो लोहे के रास्ते पर चलती है.

रेलवे स्टेशन का हिंदी में मतलब

रेलवे स्टेशन को हिंदी में ‘लौह पथ गामिनी विराम बिंदु’ या ‘लौह पथ गामिनी विश्राम स्थल’ कहा जाता है. यह नाम इतना लंबा है कि लोग अंग्रेजी में रेलवे स्टेशन बुलाना पसंद करते हैं. वैसे देसी भाषा में रेलवे स्टेशन को रेलगाड़ी पड़ाव स्थल भी कहा जाता है. ये शब्द इतने क्लिष्ट हैं कि लोग ट्रेन, रेलवे स्टेशन बोलना ही बेहतर और आसान समझते हैं. वहीं, आधुनिकता के इस युग में अंग्रेजी शब्दों के प्रचलन को ही ज्यादा बढ़ावा दिया जा रहा है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!