NIOS ने जारी किए 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा के एडमिट कार्ड, जल्दी करें डाउनलोड

नई दिल्ली। नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग (NIOS) ने कक्षा 10वीं और कक्षा बारहवीं की थ्योरीटिकल एवं प्रैक्टिकल एग्जाम के एडमिट कार्ड अपनी ऑफिशल वेबसाइट पर जारी कर दिए हैं. एनआईओएस अधिसूचना के अनुसार 10वीं और 12वीं कक्षा के प्रैक्टिकल एग्जाम 12 जनवरी से लेकर 25 जनवरी तक आयोजित किए जाएंगे और थ्योरीटिकल एग्जाम 22 जनवरी से लेकर 15 फरवरी तक आयोजित किए जाएंगे.

NIOS

यहां से करें एडमिट कार्ड डाउनलोड

एनआईओएस के अनुसार जिन विद्यार्थियों ने जनवरी-फरवरी 2021 में एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन किया है और जिन विद्यार्थियों ने जनवरी-फरवरी 2021 के सार्वजनिक एग्जाम के लिए फीस का भुगतान किया है, वह विद्यार्थी अपने एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं. अपने एडमिट कार्ड को डाउनलोड करने के लिए एनआईओएस की ऑफिशल वेबसाइट nios.ac.in पर जाकर डाउनलोड करें.

इस समय होंगी 10वीं-12वीं की बोर्ड की परीक्षाएं

एनआईओएस द्वारा 10वीं और 12वीं कक्षा के बोर्ड एग्जाम की डेट शीट के अनुसार दोनों कक्षाओं के एग्जाम दोपहर 2:30 बजे से लेकर 5:30 बजे तक आयोजित होंगे. थ्योरीटिकल एग्जाम और प्रैक्टिकल एग्जाम उन्हीं क्षेत्रीय केंद्रों में आयोजित किए जाएंगे जहां के लिए विद्यार्थियों ने प्रवेश के दौरान रजिस्ट्रेशन किया था. पहले यह बोर्ड परीक्षाएं अक्टूबर-नवंबर 2020 में आयोजित होनी निर्धारित की गई थी. परंतु कोविड-19 महामारी की वजह से इन परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया था.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!