हरियाणा में प्रदुषण के चलते स्कूल होंगे बंद, सैनी सरकार ने लिया ये फैसला

चंडीगढ़ | बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए हरियाणा सरकार (Haryana Govt) ने 5वीं कक्षा तक के स्कूलों को अस्थायी रूप से बंद करने का आदेश दिया है. इस संबंध में स्कूल शिक्षा निदेशालय की ओर से सभी जिलों के डिप्टी कमिश्नर को चिट्ठी लिखकर जानकारी दी गई है. यह फैसला राज्य में GRAP का तीसरा चरण लागू होने के बाद लिया गया है.

School Holiday

स्थिति का करें आंकलन

हरियाणा के विद्यालय शिक्षा निदेशालय की ओर से सभी जिले के डिप्टी कमिश्नर को सूचित किया गया है. इसमें कहा गया है कि सरकार ने यह तय किया है कि सभी संबंधित डिप्टी कमिश्नर दिल्ली और आसपास के क्षेत्र में गंभीर एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) को देखते हुए मौजूदा स्थिति का आंकलन करें और वे फिजिकल क्लास को बंद कर सकते हैं.

यह भी पढ़े -  ठंड के लिए अभी हरियाणा वासियों को करना होगा और इंतजार, इस दिन मेहरबान होंगे इंद्रदेव

ऑनलाइन संचालित रहेगी पढ़ाई

प्राइवेट और सरकारी स्कूलों में पांचवीं तक की कक्षा ऑनलाइन कराने के लिए जरूरी निर्देश जारी करें, जोकि बच्चों की सुरक्षा और सेहत के हित में है. शिक्षा निदेशालय द्वारा कहा गया है कि शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों का मूल्यांकन अलग- अलग किया जा सकता है.

फैसले की देनी होगी जानकारी

आपसे यह अनुरोध किया जाता है कि आप अपने द्वारा लिए गए फैसले की जानकारी निदेशालय को दें. स्कूल शिक्षा निदेशालय द्वारा जारी आदेश में उपायुक्तों को इस संबंध में फैसला लेने के उपरांत इस ईमेल आईडी [email protected] पर सूचित करने के लिए कहा गया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit