हरियाणा से UP के जेवर एयरपोर्ट तक ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे के निर्माण की सारी अड़चनें हुई दूर, फरीदाबाद में इस जगह से होगा शुरू

फरीदाबाद | हरियाणा के फरीदाबाद शहर से यूपी के नोएडा स्थित जेवर एयरपोर्ट (Jewar Airport) तक सीधी कनेक्टिविटी के लिए ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे (Greenfiled Expressway) के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है. इस एक्सप्रेसवे के निर्माण के लिए नेशनल हाईवे ऑथोरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने सारी जमीन पर कब्जा कर लिया है.

Bridge Over bridge Highway

सेक्टर- 65 से होगा शुरू

फरीदाबाद शहर से जेवर एयरपोर्ट को कनेक्टिविटी देने वाला ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे सेक्टर- 65 के पास दिल्ली- मुंबई एक्सप्रेसवे लिंक रोड से शुरू हो रहा है. 31 किलोमीटर लंबे इस एक्सप्रेसवे का 24 km हिस्सा हरियाणा में और बाकी 7 Km हिस्सा यूपी की सीमा में बनेगा.

NHAI के एक अधिकारी ने बताया कि ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे के निर्माण के लिए फरीदाबाद के 12 गांवों की जमीन अधिग्रहित की गई थी और अब इस जमीन पर कब्जा लेने की प्रोसेस पूरी हो चुकी है. अब इस जमीन पर निशानदेही करने के साथ ही इसे समतल किया जा रहा है ताकि निर्माण सामग्री लाने के लिए भारी वाहन आवागमन कर सकें.

जल्द शुरू होगा काम

उन्होंने बताया कि ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे की जमीन पर कब्जा ले लिया गया है और निर्माण कार्य में आने वाली बाधाओं को दूर किया जा रहा है. ऐसे में उम्मीद है कि आने वाले दिनों में ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य रफ्तार पकड़ेगा और लोगों को बहुत जल्द इस प्रोजेक्ट की सौगात मिलेगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!