इंटरनेशनल एयरपोर्ट की तर्ज पर बनेगा हरियाणा का यह बस स्टैंड, तमाम सुविधाएं होंगी उपलब्ध

बल्लभगढ़ | फरीदाबाद के लोगों को जल्द ही बल्लभगढ़ में अंतरराष्ट्रीय स्तर के बस स्टैंड का लाभ मिलेगा. बता दें कि यहां बल्लभगढ़ में स्थित पुराने बस स्टैंड के कायाकल्प की तैयारी में परिवहन विभाग जोरों- शोरों से जुटा हुआ है. डीपीआर की मंजूरी मिलने के बाद जुलाई में ही इसका टेंडर जारी करने की तैयारी है. पूरे बस स्टैंड परिसर को वातानुकूलित बनाया जाएगा और करीब 500 यात्री विश्राम कर सके, इस हिसाब से वेटिंग रूम बनाया जाएगा.

fotojet 7

परिवहन विभाग का कहना है कि प्रदेश सरकार ने इस बस स्टैंड के मॉडल को मंजूरी दे दी है और अगस्त में इस बस स्टैंड की सूरत बदलने का काम शुरू हो सकता हैं. इस कार्य के करीब तीन साल से पूरा होने की उम्मीद है और इस पर 150 करोड़ रुपए की लागत राशि खर्च होगी. करीब 21 एकड़ भूमि पर तैयार होने वाले इस बस स्टैंड का निर्माण हरियाणा पुलिस हाउसिंग कार्पोरेशन करेगा.

तमाम तरह की सुविधाएं होंगी उपलब्ध

परिवहन विभाग के अधिकारियों ने दावा करते हुए कहा है कि सुविधाओं के मामले में बल्लभगढ़ का बस अड्डा किसी इंटरनेशनल हवाई अड्डे से कम नहीं होगा. सुरक्षा के लिहाज से करीब तीन दर्जन सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे. ऑनलाइन टिकटिंग के अलावा यात्रियों के टिकट लेने के लिए कई काउंटर बनाए जाएंगे. पीने का साफ पानी उपलब्ध कराया जाएगा. इसके अलावा यात्रियों के लिए वेटिंग रूम, कई बैंक सुविधा, एटीएम, खानपान के लिए फुड कोर्ट, यात्रियों का सामान लाने- ले जाने के लिए एयरपोर्ट की तर्ज पर ट्रालियां मुहैया करवाई जाएगी.

बस स्टैंड पर बरसाती पानी जमा न हो इसके लिए बस स्टैंड की उंचाई बढ़ाकर हाइवे से उपर की जाएगी. बरसाती पानी निकालने के लिए आधुनिक ड्रेनेज सिस्टम की सुविधा होगी. वाहनों की पार्किंग के लिए बेहतर व्यवस्था की जाएगी. परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि बस स्टैंड के लिए चिह्नित की गई जमीन की जल्द से जल्द निशानदेही करवाकर चार दीवारी का निर्माण कार्य शुरू करवाया जाएं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!