फरीदाबाद में लोगों को बड़ी राहत, डेढ़ महीने से बंद नीलम रेलवे ब्रिज हुआ शुरू

फरीदाबाद | हरियाणा के जिला फरीदाबाद में मरम्मत कार्य के चलते पिछले डेढ़ माह से नीलम रेलवे ब्रिज की लेन को बंद किया गया था. राहत की खबर यह है कि अब बंद लेन को खोल दिया गया है. दरअसल, नीलम रेलवे ब्रिज की एक लेन 25 सितंबर से बंद थी. लेन खुलने के बाद लोगों को काफी सहूलियत हो जाएगी.

rail line

लोगों को नहीं होगी परेशानी

बता दें कि वाहनों का सारा दबाव दूसरी लाइन पर आ गया था, नीलम चौक से अजरौंदा की ओर जाने वाली एक लाइन पर ही दोनों दिशाओं में ट्रैफिक चल रहा था. इसके चलते दिनभर जाम लगता था. अकसर वाहन चालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. इसका असर पूरे शहर की यातायात व्यवस्था पर पड़ रहा था. इधर, दिवाली नजदीक होने के कारण सड़कों पर वाहनों की आवाजाही अधिक हो गई थी.

यहां रहता है अधिक जाम

कई बार जाम इतना ज्यादा लग जाता था कि लोग घंटों तक जाम में फंसे रहते थे. ऐसे में लोग व्यवस्था को जमकर कोस रहे थे. दिवाली से पहले लाइन खुलने से अब लोगों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होगी. बता दें कि यह इतना व्यस्त मार्ग है कि यहां पर रोजाना हजारों की संख्या में छोटे और बड़े वाहन गुजरते हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!