फरीदाबाद में 2 से 18 फरवरी तक आयोजित होगा अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड मेला, इन जगहों से हर आधे घंटे में मिलेगी बस सेवा

फरीदाबाद | दिल्ली से सटे फरीदाबाद में 2- 18 फरवरी तक आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड मेले को लेकर जिला प्रशासन अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटा हुआ है. इसी संबंध में प्रशासन ने मेला अधिकारियों के साथ मिलकर बसों के रूट तय किए ताकि यात्रियों को आवागमन में किसी तरह की परेशानी न हो. शहर में हर 30 मिनट बाद सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक बस सेवा उपलब्ध रहेगी.

Haryana Roadways Bus

सूरजकुंड मेले के लिए बल्लभगढ़, फरीदाबाद व बदरपुर बॉर्डर से करीब 15 बसों का संचालन किया जाएगा जबकि सूबे के बाकी जिलों से भी बसें संचालित की जाएगी. वहीं, मेला देखने आने वाले लोगों के लिए मेला प्राधिकरण द्वारा 11 पार्किंग स्थल निर्धारित किए गए हैं.

यहां से मिलेगी बस सेवा

बल्लभगढ़ बस अड्डे से तुगलकाबाद के लिए बस वाया NIT सूरजकुंड

सुबह 7.00, 8.00, 9.00 व 10.00 बजे, दोपहर 12.00 दोपहर 12.30 शाम- 3 बजे, शाम साढ़े 4 बजे, शाम साढ़े 5 बजे

तुगलकाबाद से बल्लभगढ़ बस अड्डा, वाया सूरजकुंड

सुबह- 8.30, 9.30, 10.30, 11.30, दोपहर साढ़े 12 बजे, शाम 3 बजे, शाम साढ़े 4 बजे, शाम साढ़े 6 बजे व रात 7 बजे

बल्लभगढ़ बस अड्डे से सूरजकुंड वाया NIT

सुबह- 7.30, 8.30, 9.30, 10.30, दोपहर 12.30, दोपहर तीन बजे, शाम साढ़े तीन बजे, शाम 4 बजे, शाम साढ़े 5 बजे

सूरजकुंड से बल्लभगढ़ बस अड्डा वाया NIT

सुबह 8.30, 9.30, 10.30, 11.30, दोपहर डेढ़ बजे, दोपहर 2 बजे, शाम साढ़े 3 बजे, शाम साढ़े 4 बजे, शाम सवा 7 बजे, रात 9 बजे

सूरजकुंड से बल्लभगढ़ बस अड्डा वाया बदरपुर, ओल्ड फरीदाबाद

सुबह- 8.45, 9.45, दोपहर 12.15 दोपहर 1.45 शाम- 3.15, शाम- 4.15

बडखल मेट्रो स्टेशन फरीदाबाद से सूरजकुंड मेले के लिए बस शटल सेवा (मिनी बसें)

सुबह- 8 बजे, 9 बजे, 10 बजे, 11 बजे, दोपहर 12.00, 1.00, 2.00, 3.00 शाम 4.00, 5.00 व 6.00 बजे तक

मेला स्थल सूरजकुंड से बडखल मेट्रो स्टेशन लिए बस शटल सेवा (मिनी बसें)

सुबह 8.30, 9.30, 10.30, 11.30 दोपहर 12.30, 1.30, 2.30, 3.30 शाम 4.30,5.30 व 6.30 बजे

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!