हरियाणा ग्रुप डी के खाली पदों पर होगी नियुक्ति, पोर्टल के माध्यम से भरे जाएंगे रिक्त पद

चंडीगढ़ | हरियाणा में सरकारी विभागों, बोर्ड- निगमों और सरकारी संस्थानों में ग्रुप डी कर्मचारियों के खाली पद पोर्टल की सहायता से भरे जाएंगे. जल्द ही, एचकेसीएल पोर्टल लांच किया जाए‌गा जिस पर सभी विभागों की तरफ से चतुर्थ श्रेणी के खाली पदों का डाटा अपलोड किया जाएगा. इसी डाटा के आधार पर हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) को रिक्त पदों की भर्ती की सिफारिश भेजी जाएगी.

Haryana Staff Selection Commission HSSC

सोमवार को होगा बैठक का आयोजन

खाली पदों की समीक्षा और पोर्टल को लेकर मुख्य सचिव संजीव कौशल ने सोमवार को सुबह 11 बजे प्रशासनिक सचिवों और विभागाध्यक्षों की बैठक का आयोजन किया है. इसमें ग्रुप डी के खाली पदों को भरने की कार्ययोजना तैयार करके एचकेसीएल पोर्टल को भी फाइनल रूप दिया जाएगा. गत 10 जनवरी को हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) की तरफ से हरियाणा ग्रुप डी परीक्षा का परिणाम जारी किया जा चुका है.

मेरिट में आने वाले युवाओं को दी जाएगी नियुक्ति

वर्तमान में चतुर्थ श्रेणी के 13 हजार 657 पदों को भरने की प्रक्रिया जारी है जिसके तहत HSSC सामान्य पात्रता परीक्षा (CET) का स्कोर जारी कर चुका है. सीईटी में 4 लाख 10 हजार से ज्यादा युवा पास हुए हैं, जिनमें जनरल कैटेगरी के 2 लाख 60 हजार और आरक्षित श्रेणी के लगभग डेढ़ लाख युवा शामिल हैं. चूंकि चतुर्थ श्रेणी पदों के लिए इंटरव्यू नहीं होगा. इसे खत्म किया जा चुका है. ऐसे में लिखित परीक्षा में मेरिट में आने वाले युवाओं को नियुक्ति दी जाएगी तथा ग्रुप डी के खाली पदों को भरने की प्रक्रिया पूरी की जाएगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!