हरियाणा के फरीदाबाद शहर को साढ़े 4 हजार करोड़ की सौगात, इन विकास कार्यों को मिली मंजूरी

फरीदाबाद | हरियाणा के सीएम मनोहर लाल आज फरीदाबाद पहुंचे जहां उन्होंने फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण (FMDA) की मीटिंग में जिले को कई बड़ी सौगात दी. मुख्यमंत्री ने बताया कि फरीदाबाद शहर में कई विकास कार्यों को अमलीजामा पहनाया जाएगा जिसके लिए साढ़े 4 हजार करोड़ रूपए खर्च किए जाएंगे.

cm khattar

100 इलेक्ट्रिक बसों के संचालन को मंजूरी

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने FMDA की बैठक में फरीदाबाद शहर में 100 इलेक्ट्रिक और 50 CNG बसों की संचालन परियोजना को मंजूरी प्रदान की. इसके अलावा शहर को ट्रैफिक जाम से निजात दिलाने के लिए फरीदाबाद- खेड़ी गांव के पास बाईपास बनाने की भी घोषणा की. इसके अलावा कालिंदी कुंज तक फोरलेन सड़क को बनाने के निर्देश अधिकारियों को दिए.

1 हजार CCTV कैमरे लगेंगे

सीएम ने बैठक के दौरान अधिकारियों को शहर में 1 हजार से अधिक CCTV कैमरे लगाने के निर्देश दिए. उन्होंने बताया कि इन सभी परियोजनाओं के लिए साढ़े 4 हजार करोड़ रूपए की धनराशि खर्च की जाएगी. उन्होंने कहा कि जेवर एयरपोर्ट आने से फरीदाबाद व पलवल जिले में विकास की नयी संभावनाएं पैदा हुई हैं. ऐसे में जेवर के साथ लगते इन जिलों का सुनियोजित विकास हो इसके लिए यमुना क्षेत्र को कण्ट्रोल एरिया घोषित कर नया मास्टर प्लान तैयार किया जाएगा.

उन्होंने शहर शहर के पश्चिमी हिस्से से पूर्वी हिस्से को जोड़ने के काम को लेकर भी चर्चा की. सीएम ने मास्टर प्लान 2031, के तहत सीवर, पेयजल पर होने वाले काम को लेकर भी विचार- विमर्श किया. इस मीटिंग के बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल दो दिन के दिल्ली दौरे पर रवाना हो गए हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!