कोरोना कहर हुआ काबू, अब ब्लैक फंगस ने बढ़ाई मुसीबत

फरीदाबाद । जिले में जहां एक और कोरोना के केसस सामने आ रहे है, वहीं दूसरी ओर ब्लैक फंगस के बढ़ते मामलों ने स्वास्थ्य विभाग की परेशानियों को बढ़ा दिया है. विभागीय रिपोर्ट के मुताबिक रविवार तक फरीदाबाद के निजी एवं सरकारी अस्पतालों में 37 मरीज ब्लैक फंगस के भर्ती थे.  13 मामले संदिग्ध बताए जा रहे हैं.

black funges

फरीदाबाद में बढ़ रहे हैं ब्लैक फंगस के मामले

वही डिप्टी सीएमओ राम भगत ने बताया कि हम ब्लैक फंगस के मामलों पर लगातार निगरानी रख रहे हैं. उनके बलगम की कल्चर रिपोर्ट के आधार पर पुष्टि की जा रही है. साथ ही लक्षणों के आधार पर एमआरआई रिपोर्ट भी ली जाती है.उसके कल्चर की जांच के लिए सैंपल भेजे जाते हैं. साथ ही उन्होंने बताया कि ब्लैक फंगस के मामलों का इलाज चल रहा है.

फिलहाल जिले में हालात काबू है. रविवार को जिन मामलों की विभाग ने पुष्टी की उसमें ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में 4, फोर्टिस अस्पताल में 3, सर्वोदय में 7, एशियन अस्पताल में 15, एसएसबी अस्पताल में 2, क्यूआरजी में 1 और सेक्टर-15 मैट्रो अस्पताल में 5 मरीज ब्लैक फंगस के अस्पतालों में भर्ती किए हुए हैं.

धीरे धीरे कोरोना का कहर कम होते हुए

वहीं जिले में रविवार को 6 कोरोना मरीजों की मौत हो गई. वही 299 नए मरीज पाए गए. मौतों का आंकड़ा बढ़कर 692 हो गया.कोरोंना के एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 2809 रह गई . रविवार को 718 मरीज पूरी तरह से ठीक हो कर घर लौट गए. जिसकी वजह से रिकवरी रेट बढ़ कर 96.4 %  तक पहुंच गया. डिप्टी सीएमओ राम भगत ने बताया कि रविवार को 3482 मरीजों की कोरोना जांच की गई थी, जिनमें से 369 मरीजों की कोविड टेस्ट रिपोर्ट आना अभी बाकी है. वर्तमान में जिले में अब तक 97940 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिनमें से 94439 मरीज पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं. आईसीयू में 424 मरीज औरवेंटिलेटर पर 64 मरीज भर्ती है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!