बड़ी अपडेट: किसान आंदोलन के चलते हरियाणा के इस जिले में धारा 144 लागू

फरीदाबाद | आज 26 जनवरी 2021 को गणतंत्र दिवस के सुनहरे अवसर पर दिल्ली में किसानों के ट्रैक्टर मार्च में जमकर बवाल हो रहा है. बीते काफी लंबे अरसे से किसान दिल्ली में केंद्र सरकार द्वारा लागू किए गए नए तीन कृषि कानूनों का जम कर विरोध कर रहे थे. ऐसे में आज किसानों द्वारा शांति पूर्ण प्रेड का ऐलान कर, बाद में निंदाजनक तरीके से लाल किले पर राष्ट्र ध्वज का अपमान कर उसे वहां से हटाया गया.

POLICE 4

पुलिस ने किया लाठीचार्ज, किसानों ने की तोड़फोड़

इस स्थिति पर गंभीरता से नजर डालते हुए पुलिस के द्वारा सखताई भर्ती गई. जैसे ही किसान उग्र होने लगे और स्थिति नियंत्रण से बाहर होती दिखने लगी तब पुलिस के द्वारा किसानों को खदेड़ने के लिए लाठीचार्ज किया गया. पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए लाठीचार्ज किया था किंतु, किसानों ने वहां तोड़फोड़ शुरू कर दी. जिसके बाद हालात काफी ज्यादा बिगड़ गए और थोडे ही समय के भीतर बिगड़ते हालात को भांप लिया गया था.

ज़िले में लागू हुई धारा 144, हत्यारों पर भी लगी पाबंदी

ऐसे में हरियाणा के जिला फरीदाबाद में धारा 144 लागू कर दी गई. धारा -144 के अंतर्गत जिला में पांच या फिर पांच से ज्यादा लोगों के एक जगह एकत्रित होने पर पूरी तरह से पाबंदी लगा दी गई है. साथ ही साथ स्पष्ट रूप से यह भी साफ कर दिया गया है कि अगर किसी व्यक्ति के पास लाठी, तलवार आदि जैसा किसी भी तरह का हथियार पाया जाता है तो उस व्यक्ति के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी, क्योंकि अब इलाके में इन सभी चीजों पर पूर्ण रूप से पाबंदी लगा दी गई है. अब क्षेत्र में ऐसे कई इलाके हैं, जहां पर इंटरनेट सेवा भी पूर्ण रूप से बंद कर दी गई है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!