गाय के पेट से निकला 71 किलों प्लास्टिक व लोहे का कबाड़, डाक्टर भी देखकर हैरान

फरीदाबाद । हरियाणा के फरीदाबाद शहर में कार से टकराकर एक गाय घायल हो गई.घायल गाय को उपचार के लिए जब देवाश्रय पशु चिकित्सालय लाया गया तो डाक्टर ने गौर किया कि गाय बार- बार अपने पेट पर लात मार रहीं थीं . डाक्टर की टीम ने जब गाय का एक्स-रे व अल्ट्रासाउंड किया तो उन्होंने गाय के पेट में कुछ हानिकारक चीजें होने की बात कही. इसके बाद डाक्टर ने गाय का पेट साफ करने के लिए आपरेशन किया जो 4 घंटे तक चला.

GOSALA

गाय के पेट से 71 किलों प्लास्टिक व लोहे का कबाड़ निकला जिसे देखकर डाक्टर दंग रह गए. डाक्टरों का कहना था कि इस तरह के आपरेशन उन्होंने पहले भी किये है लेकिन इतना कचरा कभी नहीं देखा. फिलहाल गाय की सर्जरी सफल रही है, आने वाले 10 दिन गाय के लिए अहम रहेंगे. डाक्टर का कहना था कि गाय जैसे पशु की पाचन क्रिया बड़ी जटिल होती है. अगर कोई बाहरी चीज ज्यादा लंबे समय तक पेट में रहती हैं तो वह वहीं चिपक जाती है.

इससे धीरे धीरे पेट में हवा जमा होने लग जाती है जो पेट दर्द का कारण बनती है. अगर समय रहते पशु को उपचार ना मिले तो उसकी मौत भी हो सकती है. गायों की इस दुर्दशा के लिए खुलें कूड़ादान व सड़कों पर कचरा सबसे ज्यादा जिम्मेदार है. हरियाणा देश का पहला राज्य है जहां पर 2011 से प्लास्टिक की थैलियों पर प्रतिबंध लगा हुआ है, लेकिन फिर भी कचरे में हमें अनगिनत थैलियों की भरमार देखने को मिलती हैं. सरकार द्वारा भी इन आवारा पशुओं के रहने व भोजन की उचित व्यवस्था नहीं होने के कारण ,ये कचरा खाने को मजबूर हो जाते हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!