रणबीर सिंह विश्वविद्यालय के ऑनलाइन पेपर में जमकर हो रही नक़ल

जींद । चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय में इस समय अंडर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट के तीसरे व पांचवें सेमेस्टर के विभिन्न संकायों की ऑनलाइन परीक्षा करवाई जा रही है. ऑनलाइन परीक्षाओं में जमकर नकल की जा रही है . जिसकी वजह से इस परीक्षा के दौरान 33 विद्यार्थियों की यूएमसी बनाई गई. वीरवार को 582 परीक्षार्थियों की परीक्षा होनी थी,  लेकिन 30 विद्यार्थी परीक्षा में अनुपस्थित रहे. 532 विद्यार्थियों ने पेपर के बाद पोर्टल पर अपनी उत्तर पुस्तिका अपलोड की.

CRSU

ऑनलाइन परीक्षा के दौरान की जा रही है जमकर नकल

परीक्षा के दौरान 33 विद्यार्थियों की कैमरे के सामने संदिग्ध गतिविधि सामने आई. जांच में सामने आया कि परीक्षार्थी के पास दूसरे व्यक्ति के बोलने की आवाज आ रही थी,तो किसी विद्यार्थी के पास कोई दूसरा व्यक्ति नजर आ रहा था.

चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय परीक्षा  नियंत्रक डॉ राजेश बंसल ने बताया कि इन गतिविधियों को देखते हुए वीरवार को परीक्षा के दौरान 33 विद्यार्थियों की यूएनसी बनाई गई है. ऑनलाइन परीक्षा के बाद परीक्षार्थी को पोर्टल पर उत्तर पुस्तिका अपलोड करनी है, अगर कोई भी विद्यार्थी उत्तर पुस्तिका अपलोड नहीं करता, हार्ड कॉपी या दूसरे माध्यम से उत्तर पुस्तिका को स्वीकार नहीं किया जाएगा.

साथ ही उन्होंने बताया कि 27 फरवरी को होने वाली परीक्षा को भी स्थगित किया गया है. जिसकी वजह से बीए की संस्कृत और हिंदी की परीक्षा 24 मार्च को ली जाएगी. जबकि अन्य परीक्षाएं 17 मार्च को ली जाएंगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!