फरीदाबाद में आज से सूरजकुंड मेले का आगाज, जानें रूट डायवर्ट से लेकर टिकट रेट तक पूरी जानकारी

फरीदाबाद | राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे हरियाणा के फरीदाबाद शहर में आज से 36वें अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड हस्तशिल्प मेले का आयोजन शुरू हो रहा है. शाम 4 बजे उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ इस मेले का विधिवत शुभारंभ करेंगे. इस दौरान उनके साथ सीएम मनोहर लाल और फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र से भाजपा सांसद कृष्ण पाल गुर्जर भी मौजूद रहेंगे. सूरजकुंड मेला प्रतिदिन सुबह साढ़े 10 बजे शुरू होकर रात साढ़े आठ बजे तक चलेगा.

Surajkund Mela

भारी वाहनों पर पूर्णतया रोक

फरीदाबाद प्रशासन ने ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू ढंग से संचालित करने के लिए सूरजकुंड रोड़ पर 3 से 19 फरवरी तक भारी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है. ट्रैफिक पुलिस ने इन वाहन चालकों को सूरजकुंड रोड़ की ओर नहीं आने की अपील की है.

ट्रैफिक एडवाइजरी जारी

फरीदाबाद ट्रैफिक पुलिस ने 3 से 19 फरवरी तक ट्रैफिक एडवाइजरी जारी करते हुए बताया है कि इस दौरान वाहन चालक बाईपास रोड़ और NH-2 मथुरा रोड़ का इस्तेमाल करें. पुलिस ने हल्के वाहन चालकों को भी इस दौरान अनखीर चौक और प्रहलाद चौक दिल्ली की बजाय मथुरा रोड़ का इस्तेमाल करने का आग्रह किया है.

ट्रैफिक पुलिस ने बताया है कि 3 फरवरी को सूरजकुंड मेले के विधिवत शुभारंभ के अवसर पर अनंगपुर चौक से ग्रीनफील्ड के लिए ट्रैफिक हाइवे की ओर डायवर्ट कर दिया जाएगा. इसके अलावा, दिल्ली से कर्णी शूटिंग रेंज और प्रहलादपुर से आने वाले ट्रैफिक को भी रोका जाएगा.

आनलाइन टिकट पर छूट

हरियाणा पर्यटन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव एमडी सिन्हा ने बताया कि Book My Show पोर्टल पर जाकर मेले के लिए आनलाइन टिकट खरीद सकते हैं. आनलाइन टिकट पर सप्ताहांत और छुट्टी के दिन 10% और अन्य दिनों में 5% की छूट दी जाएगी. वीकेंड और छुट्टी के दिन टिकट की कीमत 180 रुपए रहेगी जबकि अन्य दिनों में यह कीमत 120 रुपए होगी. दिव्यांग, सीनियर सिटीजन और स्टूडेंट्स को टिकट पर छूट का लाभ मिलेगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!