हिसार के लोगों की उम्मीदों को लगे पंख, केंद्रीय बजट में 50 नए एयरपोर्ट की घोषणा

हिसार | केंद्रीय बजट में 50 नए एयरपोर्ट की घोषणा से हिसार के लोगों की उम्मीदों को भी पंख लगे हैं. रीजनल कनेक्टिविटी और कार्गो एयरपोर्ट के लिहाज से हिसार को उत्तर भारत में पहली प्राथमिकता माना जा रहा है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की संसद में 50 नए एयरपोर्ट बनाने की घोषणा से हिसार एयरपोर्ट के निर्माण कार्य में तेजी आने की उम्मीद जगी है. इतना ही नहीं, वित्त मंत्री की यह घोषणा पूरे हरियाणा की उम्मीद जगाने वाली है. हरियाणा के 3 शहरों हिसार, करनाल और अंबाला में एयरपोर्ट शुरू करने की योजना पर पहले ही काम चल रहा है.

Hisar AirPort

हिसार होगा पहली प्राथमिकता

रीजनल कनेक्टिविटी और कार्गो एयरपोर्ट के लिहाज से हिसार उत्तर भारत में पहली प्राथमिकता होगी. बजट में 50 नए हवाई अड्डों के निर्माण की घोषणा और क्षेत्रीय संपर्क को बढ़ावा देने से दिल्ली को तीन तरफ से घेरने वाला हरियाणा जैसा राज्य खिल उठा है. हरियाणा के 3 शहरों हिसार, करनाल और अंबाला में एयरपोर्ट शुरू करने की योजना पर पहले ही काम चल रहा है.

केंद्रीय बजट में घोषणा इन योजनाओं को पंख देगी जिसमें हिसार जिला सबसे आगे रहेगा. क्षेत्रीय संपर्क योजना (आरसीएस) के तहत हरियाणा के विभिन्न शहरों को उत्तरी राज्यों के शहरों से जोड़ा जाएगा.

हरियाणा काफी तेजी से बढ़ रहा आगे

हरियाणा एविएशन सेक्टर में तेजी से आगे बढ़ रहा है और इसी कड़ी में कई योजनाओं पर काम चल रहा है. यहां एयर इंडिया हरियाणा में एविएशन के क्षेत्र में 3,500 करोड़ रुपये का निवेश कर ट्रेनिंग शुरू करना चाहती है. राज्य सरकार ने प्रशिक्षण अकादमी शुरू करने के लिए इंजीनियरिंग प्रशिक्षण के लिए गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय (जीजेयू) और हिसार क्लस्टर के साथ आगे बढ़ने का सुझाव दिया है.

डिप्टी सीएम ने कही ये बात

केंद्रीय बजट से पहले मंगलवार की शाम दिल्ली के हरियाणा भवन में केंद्र सरकार के संगठन परमहंस और एयर इंडिया के अधिकारियों के साथ हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला की बैठक में गुरुग्राम में हेलीपोर्ट बनाने और हिसार हवाई अड्डे के निर्माण में तेजी लाने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाए गए. डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा है कि रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम (आरसीएस) के तहत आगे बढ़ते हुए हरियाणा अग्रणी भूमिका निभा रहा है और इस दिशा में केंद्र सरकार को हिसार, अंबाला और करनाल के बीच उत्तरी राज्यों के शहरों से एविएशन कनेक्टिविटी बनानी होगी.

उन्होंने बताया कि हिसार एयरपोर्ट की चारदीवारी का काम युद्ध स्तर पर चल रहा है और इसका काम 31 मार्च तक पूरा कर लिया जाएगा. इसी तरह अगले एक से डेढ़ घंटे में हिसार एयरपोर्ट के रनवे का काम भी पूरा कर लिया जाएगा. इन कार्यों के पूरा होने के बाद उपकरणों की स्थापना और लाइट आदि लगाने का काम किया जाएगा. केंद्र सरकार की 50 नए एयरपोर्ट बनाने की योजना ने हिसार के लोगों को उम्मीद दी है कि हिसार एयरपोर्ट का काम और तेजी से होगा और हिसार का विकास गति पकड़ेगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!